Hartalika Teej : इस हरतालिका तीज पर इन झुमकी डिजाइन के साथ स्टाइलिश दिखेंगी आप

0
224
मीनाकारी डिजाइन

Hartalika Teej : विवाहित महिलाओं के लिए आईएस झुमकी डिजाइन: बेरोजगारी से लेकर सलवार सूट तक हम सभी दिवालिया हैं। वहीं इसके सिंपल से लेकर पर्यटक डिस्किंस आपको मार्केट में मिल जाएंगे। इन सभी में स्टाइलिंग के लिए आकर्षक लुक बेहद जरूरी है और इसके लिए तरह-तरह के स्टाइल को अपनाया जाता है।

तीज-त्योहार के त्योहारों पर आकर्षक और हैवी डिजाइन की झुमकियाँ पहनी जाती हैं। हरतालिका तीज आने वाली है। इस मौक़े पर क्रेन में आप तरह-तरह की झुमकियाँ लगा सकते हैं। तो आइये देखते हैं रोज़मर्रा की जिंदगी से लेकर सूट के साथ में झलकियों के लिए झुमकियों के खास डिजाइंस। साथ ही,

चांदबाली झुमकी डिजाइन

चांदबाली डिजाइन में स्टोन और मिरर वर्कशॉप को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आपका चेहरा खूबसूरत या चबी है तो इस तरह की खूबसूरत और खूबसूरत डिजाइन की झुमकी आपके चेहरे पर बेहद खूबसूरत लुक वाली डिजाइन का काम करेगी। आपको ग्रीन, मैरून, रेड खूबसूरत पिंक जैसे कई रंग मिलेंगे।  इस तरह की झुमकी आपको बाजार में 300 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की झुमकी में ज्यादातर सुनहरे बालों वाली खूबसूरत नज़ारे दिखते हैं।

मीनाकारी डिजाइन

Buy Peora Meenakari Handwork Floral Design Kundan Pearls Jhumka Jhumki  Earrings (Rani Pink) (PF66E04) Online

झुमकी आर्टिस्टिक वाले इस झुमकी डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। वहीं यह देखने में बेहद एलिगेंट और क्लासी लुक देने में मदद करते हैं। इस तरह की झुमकी आपको सभी अलग-अलग रंगों के कॉम्बिनेशन में देखने को मिलेगी।

फ्लोरल झुमकी डिजाइन

फ्लोरल डिजाइन में आपको झुमकी के कई सारे डिजाइन देखने को मिल जायेंगे। इनमें से 2 से 3 परत वाले मिरर वर्कशॉप डिस्क को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह की झुमकी आपको चांदी के इयररिंग्स में भी मिल जाएगी।