Aaj Samaj (आज समाज), Harshita Nagda, उदयपुर, 8 जून:
जोधपुर कृषि विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित प्री-पीजी एग्जामिनेशन -2023 में राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर की छात्रा हर्षिता नागदा ने सम्पूर्ण राजस्थान में (सामान्य वर्ग) में प्रथम रैंक हासिल की है |
हर्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व मम्मी-पापा चंदा-चंद्रशेखर नागदा को दिया है |
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 8 June 2023: आज इन राशि का युवाओं की रहेगी मौज, जाने अपना दैनिक राशिफल
यह भी पढ़ें : Summer Special: घर में ही बच्चों के लिए बनाएं काजू-पिस्ता आइसक्रीम