नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली के पिता की चौथी पुण्यतिथि पर उपमंडल अधिकारी नागरिक महेंद्रगढ़ आईएएस हर्षित कुमार ने मौदा आश्रम के पास बेसहारा गोशाला में गौ माता के लिए लगाई गई सवामणी में पहुंचकर आहुति डाली। इस दौरान हर्षित कुमार आईएएस ने कहा कि जिस घर में गोमाता होती है वहां देवी-देवता वास करते हैं ।

लोगों से की अपील

हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। बड़े दुर्भाग्य की बात है की आज गौ माताएं चारे के लिए रास्तों पर इधर-उधर भटक रही हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में एक गाय अवश्य पालें, जिससे घर में सुख शांति स्थापित होगी और सभी को गौ माता की सेवा करने का अवस्था प्राप्त होगा।

इस मौके पर इन सभी ने गौ सेवा की

इस मौके पर राजेश शर्मा झाड़ली ने आए हुए सभी मेहमानों का तहे दिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन रमेश सैनी, प्राचार्य पवन भारद्वाज, प्राचार्य अजीत यादव, प्रवक्ता सुरेंद्र गाहड़ा, प्रवक्ता दिनेश शर्मा, प्रवक्ता सुनील शर्मा, प्रवक्ता कैलाश, पार्षद प्रतिनिधि राज सैनी, हरीश रोहिल्ला, गौ सेवक मास्टर शैलेंद्र वर्मा, गौ सेवक सतीश शर्मा, निखिल भारद्वाज, प्रवक्ता अमर सिंह सोनी, रोशन लाल सैनी आदि ने गौ सेवा की।

ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत

ये भी पढ़ें :  साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Connect With Us: Twitter Facebook