PALWAL NEWS : हर्ष डागर ने गुजरात में नैशनल कराटे चैंपियनशिप में किया गोल्ड मेडल हासिल 

0
120
PALWAL NEWS (AAJ SAMAAJ) भगत सिंह तेवतिया : हर्ष डागर ने नैशनल इनडैपनड ओपन कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस चैंपियनशिप का आयोजन गुजरात में किया गया।‌ जिसमें हर्ष डागर ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। हर्ष डागर का जीत की खुशी में जोरदार स्वागत किया गया।हर्ष डागर के पिता नरेंद्र डागर ने बताया कि हर्ष डागर आशा ज्योति विद्यापीठ का बारहवीं कक्षा का छात्र है। झाडसैतली निवासी हर्ष डागर अब तक अनेकों प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है। गुजरात में हुई नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप में  गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने बताया कि हर्ष डागर ने 18 वर्ष आयु वर्ग में यह गोल्ड मेडल हासिल किया है। पलवल की दयानंद जन सेवा समिति के युवा जिलाध्यक्ष राहुल अम्बावता ने कहा कि जल्द ही हर्ष डागर का विशेष सम्मान समारोह में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह युवा खिलाड़ी देश का  नाम रोशन करेगा।