Punjab News:हरजोत सिंह बैंस ने स्कूलों में पीनेयोग्य और साफ पानी मुहैया करवाने के आदेश दिए

0
150
हरजोत सिंह बैंस ने स्कूलों में पीनेयोग्य और साफ पानी मुहैया करवाने के आदेश दिए
हरजोत सिंह बैंस ने स्कूलों में पीनेयोग्य और साफ पानी मुहैया करवाने के आदेश दिए

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज राज्य के स•ाी स्कूलों में विद्यार्थियों को साफ सुथरा पीने वाले पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए । बैंस ने कहा कि बरसात के मौसम में पानी से कई कई रोग होने का खतरा रहता है इस लिए विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए जरूरी है कि विद्यार्थियों को स्कूल में साफ सुथरा पीने योग्य पानी उपलब्ध करवाया जाए और साथ ही स्कूल में बरसाती पानी न इकट्ठा होने दिया जाए। इस संबंधी आज शिक्षा वि•ााग द्वारा स•ाी स्कूलों के स्कूल मुखियां/ स्कूल मैनेजमेंट समितियां को आदेश •ाी जारी कर दिए गए है कि वह स्कूलों में पीने वाले पानी की साफ- सफाई रुटीन बेसिस पर करवाए और स्कूलों में पीने वाले पानी की टैंकियों को ढक कर रखा जाए और इन की सफाई, कलोरीनेशन समय- समय पर करवाई जाए।

  • TAGS
  • No tags found for this post.