पटियाला। कर्फ्यू में 12 अप्रैल को सब्ज़ी मंडी सनौर में तनदेही के साथ ड्यूटी कर रहे एएसआई हरजीत सिंह की निहंगों ने कृपाण के साथ बार करके हाथ काट दिया गया था । आज पीजीआई चण्डीगढ़ में इलाज करवाने उपरांत हरजीत अपने घर वापस पहुंच गये।
पटियाला पुलिस की तरफ से हरजीत सिंह की घर वापसी पर रेड कारपेट बिछा कर, पुलिस बैंड की धुन्नों के साथ शानदार स्वागत किया गया। इसी दौरान मोहल्ला निवासियों की तरफ से अपनी छतों से हरजीत सिंह और पटियाला पुलिस के काफ़िले पर फूलों की वर्षा करते हुये ताली मारकर स्वागत किया गया।
इस मौके विशेष तौर पर पहुँचे पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि हमारे बहादुर साथी की तरफ से ड्यूटी प्रति दिखाया गया समर्पण एक मिसाल है। पटियाला पुलिस की सिफ़ारिश पर डीजीपी पंजाब की तरफ से हरजीत सिंह के लड़के अरशप्रीत सिंह को आज पंजाब पुलिस में बतौर सिपाही भरती कर लिया गया है। यह सारी पंजाब पुलिस के लिए बहुत ही मान और हौसला अफजायी वाली बात है।
इस मौके हरजीत सिंह की पत्नी और परिवार की तरफ से मुख्यमंत्री पंजाब, डीजीपी पंजाब, आईजीपी रेंज पटियाला, एसएसपी पटियाला और पंजाब पुलिस के साथ-साथ पटियाला निवासियों और सभी पंजाब निवासियों का तह दिल से धन्यवाद करते कहा कि सब की दुआओं के सदका ही आज हरजीत सिंह की घर वापसी हुई है और साथ ही बीती 27 अप्रैल को समुच्चय पंजाब पुलिस और पंजाब निवासियों की तरफ से #MainBhiHarjeetSingh की चलाई गई इस मुहिम का बहुत ही आदरणीय तरीके साथ धन्यवाद किया।
हरजीत सिंह को काफ़िले के रूप में घर लेजाने समय एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू के साथ बलविंदर सिंह, कमाडैंट चौथी कमांडो बटालियन, मोहाली (जिनकी ड्यूटी हरजीत सिंह की देखरेख के लिए पी.जी.आई में लगी हुई थी) एसपी सिटी वरुण शर्मा, डीऐसपी सीटी -2 सौरव जिन्दल, डीऐसपी देहाती अजेपाल सिंह, डीऐसपी पुनीत सिंह और डीऐसपी मनवीर सिंह शामिल थे।
–
चन्दन स्वप्निल,