Amritsar News : हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार बने एसजीपीसी प्रधान

0
22
Amritsar News : हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार बने एसजीपीसी के प्रधान
Amritsar News : हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार बने एसजीपीसी के प्रधान

धामी को मिले 107 वोट, जागीर कौर को मात्र 33

Amritsar News (आज समाज), अमृतसर : अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद का चुनाव समाप्त हो गया है। इस चुनाव में कमेटी सदस्यों ने एक बार फिर से तथा लगातार चौथी बार एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को एसजीपीसी का प्रधान चुन लिया है। आज हुए चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा। यह चुनाव श्री हरिमंदिर साहिब स्थित तेज सिंह समुंद्री हॉल में किया गया।

हरजिंदर सिंह धामी को मिले 107 वोट

मतदान के बाद जब गिनती हुई तो हरजिंदर सिंह धामी को 107 वोट मिले जबकि विरोधी खेमे की प्रत्याशी जागीर कौर को सिर्फ 33 वोट मिले। ज्ञात रहे कि चुनाव से पहले जागीर कौर ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा था कि 100 से ज्यादा सदस्य उनके संपर्क में हैं लेकिन चुनाव के बाद तय हो गया कि हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार एसजीपीसी के अध्यक्ष बनेगे।

शिअद ने दिया था धामी को समर्थन

ज्ञात रहे कि गत दिवस शिरोमणि अकाली दल ने हरजिंदर सिंह धामी को समर्थन देते हुए उनकी जीत का दावा किया था। पार्टी ने कहा था कि एसजीपीसी को वे हमेशा मजबूत देखना चाहती है। जबकि शिअद के विरोधी खेमे ने एसजीपीसी अध्यक्ष पद के बीबी जागीर कौर को अपना प्रतिनिधि चुना था। इससे एक बार फिर से तय हो गया कि बादल परिवार व शिअद का एसजीपीसी में प्रभाव अभी भी है।

यह भी पढ़ें :  Singer Neha Kakkar : सिंगर नेहा कक्कड़ को बुड्ढा दल की धमकी

यह भी पढ़ें : Diljit Dosanjh : दिलजीत दोसांझ ने फिर जीता दिल