- किसानों, सिखों और अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे: विर्क
Aaj Samaj (आज समाज), Harjeet Singh Virak,प्रवीण वालिया, करनाल, 31मार्च : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार रहे हैं। इसी सिलसिले में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर (मान ग्रुप) ने हरियाणा में अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें से करनाल से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर (मान ग्रुप) ने प्रदेश अध्यक्ष हरजीत सिंह विरक को करनाल लोकसभा से उम्मीदवार की घोषित किया है।
हरजीत सिंह विरक ने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि हम चुनाव मैदान में किसानों का मुद्दा, सिखों का मुद्दा और अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार का मुद्दा लेकर जनता के बीच जाएंगे। हमारी पार्टी सभी को एक समान मानती है और हम सभी के समान विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्य मुद्दों में किसानों के मुद्दे होंगे। हम किसानों की सभी समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे। हम सब लोगों को अपने साथ लेकर चलेंगे हम अमीर और गरीब के बीच की खाई को खत्म करने का यत्न करेंगे । हर धर्म को बराबर सम्मान दिया जाएगा सभी धर्म की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखतेहुए सब बराबर विकास किया जाएगा ।
यह भी पढ़ें : Wheat Crop Procurement : एक अप्रैल से शुरु होगी गेहूं की खरीद, 42 दिन तक चलेगा खरीद का सीजन