Hariyali Teej : सुहागिन महिलाओं से लेकर कुंवारी लड़कियों के लिए तक हरियाली तीज का त्योहार काफी खास होता है। इस दिन खूबसूरत दिखने के लिए हर उम्र की सुहागिन महिला अपने आउटफिट से लेकर मेकअप तक का खास ध्यान रखती है। ज्यादातर महिलाएं इस दिन साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं। साड़ी एक ऐसा परिधान होता है, जिसे पूजा के वक्त पहनकर आप अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं।

अगर आप हरियाली तीज के दिन साड़ी पहन रहीं हैं तो उसके साथ हेयर स्टाइल खास तरह की बनाएं। यहां हम आपको कुछ ऐसी हेयर स्टाइल दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप साड़ी के साथ बना सकती हैं। वैसे तो ज्यादातर महिलाएं साड़ी के साथ खुले बाल करना ही पसंद करती हैं। ऐसे में आप अगर चाहें तो बालों को खुला रखने की जगह कुछ अलग तरह से इन्हें स्टाइल कर सकती हैं।

जूड़ा

अगर शादी के बाद पहली तीज है तो आप बालों में जूड़ा बना सकती हैं। इस तरह से जूड़ा बनाकर बालों में फूल या फिर गजरा अवश्य लगाएं। इससे आपका लुक और खूबसूरत लगेगा। आप चाहें तो गुलाब का फूल बालों में लगा सकती हैं।

हाफ क्लेचर

अगर बालों को पूरी तरह से खुला नहीं रखना है तो आप इस तरह से हाफ क्लेचर लगा सकती हैं। इसमें आपको बस अपने बालों को आगे से लेकर पीछे क्लेचर से अटैच करना है। आप चाहें तो क्लेचर की जगह क्लिप्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

लो पोनीटेल

बालों को स्लीक स्टाइल में दो भागों में बांटकर आप ऐसी लो पोनीटेल बना सकती हैं। ऐसी लो पोनीटेल आपके साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगी। इसके साथ माथे पर बिंदी लगाना कतई न भूलें।

स्लीक बन

अगर सादगी भरा लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह से स्लीक बन बनाएं। इसके साथ आप चाहें तो बालों में जूड़ा बना सकती हैं। साड़ी के साथ इस तरह का स्लीक बन आपके लुक को खूबसूरत देगा।

साइड ब्रेड लगेगी प्यारी

बहुत सी महिलाओं को चेहरे पर आने वाले बाल काफी परेशान करते हैं। वो जुल्फों को खुला रखना पसंद नहीं करतीं। ऐसे में आप इस तरह से अपने बालों में साइड ब्रेड्स बना सकती हैं। इसपर अगर आप हेयर क्लिप्स भी लगाएंगी, तो भी आपका लुक अच्छा दिखेगा।

खुले रखें बाल

अगर आपको हेयर स्टाइल समझ में नहीं आती तो आप इस तरह से अपने बालों को स्ट्रेट करके खुला रख सकती हैं। ऐसे खुले बाल भी देखने में अच्छे लगते हैं और ये आपके लुक को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं।