Hariyali Teej festival in Suraj School Balana : सूरज स्कूल बलाना में हरियाली तीज पर्व पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
339
प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी।
प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी।
  • मेहंदी व पतंग मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लिया बढ़ चढ़कर भाग

Aaj Samaj (आज समाज), Hariyali Teej festival in Suraj School Balana, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सूरज स्कूल बलाना में हरियाली तीज पर्व विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया। चेयरमैन श्री विजय यादव टूमना ने सभी महिला स्टाफ सदस्यों को इस पर्व की शुभकामनाएं दी। संस्था संरक्षक श्री महेंद्र सिंह, प्राचार्य एस.एस. यादव ने पतंग क्राफ्ट प्रतियोगिता का अवलोकन किया जिसमें प्रथम स्थान रिया (कक्षा तृतीय), गरिमा (कक्षा चतुर्थ), आयूश (कक्षा सप्तम), सचिन (कक्षा नवं), द्वितीय स्थान पार्थ, समीर (कक्षा षष्ठम), बिरेंदर, नवदीप (कक्षा नोवीं), तृतीय स्थान लविशा, मनीष तथा यश (कक्षा 3, 7, 6) रहे।

मेहंदी मेकिंग प्रतियोगिता का निरीक्षण मेडम सूर्या, कृष्णा, मुनेश ने किया जिसमें प्रथम स्थान अक्षिका (12), प्रिया (11), तनवी (8), द्वितीय स्थान भूमिका (10), लक्ष्मी (12), नितु (8), नेहा (7), तृतीय स्थान ननशी (9), प्रियंका (9), मोहिनी, रिंकू (6) क्रमशः विजेता रहे।

जूनियर सेक्शन में भी पतंग मेंकिग प्रतियोगिता हुई जिसमें दिंपाशी, याशिका, जितिन, वशं, आरुशी, दक्ष, मानवी, निशांत, कोमल, जया, पिहू, नैतिक, अन्वी, चिराग का कार्य सराहनीय रहा। प्राचार्य ने सभी विधार्थीयों, शिक्षको एवं निरिक्षण टीम को अच्छी प्रतियोगिता सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज

यह भी पढ़ें : Sunny Deol Film ‘Gadar 2’ : धर्मेंद्र का बड़ा बयान : बोले- मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला, हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है

Connect With Us: Twitter Facebook