Hariyali Teej 2024 : हरियाली तीज के मौके पर पहनें ये झुमकी लेटेस्ट डिजाइंस

0
196
झुमकी लेटेस्ट डिजाइंस

Hariyali Teej 2024: महिलाएं को सजना-संवरना बहुत पसंद होता है। खासकर, किसी खास मौके पर महिलाएं साज-श्रंगार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं। सावन का महीना चल रहा है और हरियाली तीज आने वाली हैं। ऐसे में महिलाएं ज्यादातर हरी साड़ी या सूट पहनना पसंद करती हैं। हरी साड़ी और सूट सावन और खासकर हरियाली तीज के मौके पर काफी प्यारे लगते हैं। इनके साथ, एक्सेसरीज को स्टाइल करना बहुत जरूरी होता है ताकि लुक को परफेक्ट बनाया जा सके। इस तरह के सूट्स या साड़ी के साथ आप मैचिंग या कंट्रास्ट रंग में इयररिंग्स स्टाइल कर सकती हैं। हरियाली तीज के मौके पर सूट व साड़ी के साथ झुमकी काफी खूबसूरत लगती हैं। यहां हम आपको झुमकी के लेटेस्ट डिजाइंस के बारे में बता रहे हैं, जो हरी साड़ी या सूट के साथ खूबसूरत लगेंगी।

कुंदन झुमकी डिजाइन

किसी भी लुक को रॉयल और क्लासी बनाने के लिए, आप कुंदन झुमकी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। हरे रंग की कुंदन झुमकी, सिंपल साड़ी या सूट के साथ काफी अच्छी लगेंगी। इसके अलावा लाल साड़ी के साथ भी ये परफेक्ट रहेंगे। कुंदन झुमकी के कई डिजाइंस आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। कुंदन वर्क वाले इयररिंग्स थोड़े महंगे हो सकते हैं। लेकिन, जब आप इन्हें पहनेंगी तो बेशक ये आपको एलीगेंट लुक देंगे। इसके साथ आप नेकपीस को अवॉइड करें।

मीनाकारी झुमकी इयररिंग डिजाइन

मीनाकारी वर्क वाले इयररिंग काफी खूबसूरत लगते हैं। इसमें आमतौर पर प्रकृति से जुड़े डिजाइंस होते हैं। ये डिजाइन पत्ती की शेप में है। अगर आप लाइट वेट झुमकी पहनना चाहती हैं, तो आपको इन्हें जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में 100-200 रुपये तक में मिल जाएंगे। बालों में मेसी बन, विंग्ड आईलाइनर और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा करें।

चांदबाली झुमकी डिजाइन

इस तरह के इयररिंग्स आप हरी साड़ी या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यूं तो ये हर फेस टाइप पर अच्छी लगती हैं। लेकिन, खासकर, गोल चेहरे पर ये इयररिंग्स काफी खूबसूरत लगेंगे। अगर आप सिंपल झुमकी के साथ आप कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो झुमकी के साथ इस तरह के चांदबाली इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इससे मिलते-जुलते इयररिंग्स आपको मार्केट में 100-200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

डोम शेप झुमकी

ये देखने में टेंपल ज्वेलरी जैसा है। इसमें काफी बारीकी से डिजाइन बनाए गए हैं। इस तरह के इयररिंग्स प्लेन सूट के साथ अच्छे लगेंगे। अगर आप ग्रीन कलर ट्राई नहीं करना चाहती हैं, तो आप इसमें मरून कलर ले सकती हैं। ये हर तरह के कपड़ों के साथ सूट करेंगे।