FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAAJ) संदीप पराशर : हरियाली तीज के अवसर पर जनसेवा ट्रस्ट द्वारा सैक्टर-3 स्थित कम्यूनिटी सैन्टर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ नेता राव रामकुमार व पवन यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर बल्लभगढ़, सैक्टर-2, सैक्टर-3 सहित अन्य कालोनियों की सैकड़ों महिलाएं पहुंची।
इस मौके पर महिला हरे रंग के परिधान पहनाकर कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान हरियाली तीज पर लोकगीत, मेहंदी व श्रृंगार कार्यक्रम आयोजित किए गए। पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी महिलाओं ने जमकर आयोजन का आनंद उठाया। साथी महिला संबंधी कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर मातृ शक्ति एवं महिला शक्ति को सम्बोधित करते हुए पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ नेता राव रामकुमार ने कहा कि हरियाली पर्व भगवान शिव व मां पार्वती को समर्पित पर्व है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। हरियाली तीज का व्रत करने से विवाहित महिलाओं को सुख सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं कन्याओं को सुयोग्य वर की प्राप्ती होती है। इसलिए हरियाली पर्व का महिलाओं के जीवन में विशेष महत्व है।
इस मौके पर कांता गुप्ता, रेणु कौशिक, सीमा शर्मा, पूनम, अमृता, ऊषा कश्यप, मधु कौशिक, नीलम शर्मा, मधु, श्रेय,तारकेश्वरी यादव, रजनी मिश्रा, पूजा देवी एडवोकेट, सुकंतला सहरावत, सुजाता जैन, मुमता शर्मा, नीलम शर्मा, कंचन गोयल, वीणा कुमारी सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल रही।
—
7एफबीडी-9 : —
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.