Harish Salve said article 370 was a big mistake and maintaining it for a long time was a bigger mistake than that.: हरीश साल्वे ने कहा आर्टिकल370 बड़ी भूल थी और लंबे समय तक इसे बनाए रखना उससे बड़ी भूल

0
222

लंदन। हरीश साल्वे एक जाना माना नाम हैं। कुलभूषण जाधव केस में उन्हों अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत की ओर से केस लड़ा और जीता था। पाकिस्तान को कोर्ट में अपनी दलीलों से चित कर देने वाले वकील हरीश साल्वे ने कश्मीर पर मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए अनुच्छेद 370 को एक गलती बताया है। उन्होंने कहा कि जम्मू—कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर केंद्र सरकार ने एक जटिल समस्या को हल कर दिया। यही नहीं उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को पूरी तरह से दिवालियापन बताया है क्योंकि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। ‘पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है और उन्होंने (पाकिस्तान) वहां पर अशांति फैला रखी है। न सिर्फ भारत का संविधान बल्कि कश्मीर का संविधान भी कहता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। कुछ पाकिस्तानी दिमागों को छोड़ दिया जाए तो किसी को भी इस बात पर शक नहीं है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से आर्टिकल 370 हटाने का समर्थन कर रहे थे। आगे उन्होंने कहा कि यह एक गलती थी और लंबे समय तक इसे बनाए रखना यह उससे बड़ी गलती थी।