संजीव कोशिक, रोहतक:
हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि समाजसेवी हरीश चन्द्र आजाद बेटी बचाओ अभियान की सेवाओं के लिये पदमश्री सम्मान के सबसे बड़े हकदार है। इसलिये उन्होने सरकार से अपील करते हुए कहा कि आजाद को 2022 का पदमश्री सम्मान जरूर मिलना चाहिये। उन्होने कहा कि हरीश आजाद जी पिछले लगभग 18 वर्षों से पूरे देश के कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये कार्य कर रहे हैं। और केन्द्र सरकार ने तो उनके कई वर्षों बाद इस कार्य की शुरूआत की है। और केन्द्र सरकार का मुख्य प्रचार कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये है इसलिये हरीश आजाद को यह सम्मान देकर कन्या भू्रण हत्या रोकने के मिशल को बल मिलेगा।
यूथ इकाई के अध्यक्ष राहूल उप्पल ने कहा कि हरीश चन्द्र आजाद ने इस सम्मान के लिये अपना आवेदन केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को दिया हुआ है। जिसके लिये मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हे कई बार फोन करके उनका पूरा ब्यौरा इस सम्मान के लिये माँगा गया है। इसलिये हमारी टीम की ओर से सरकार को अपील करते हैं कि आजाद को उनकी इन सेवाओं के लिये पदमश्री सम्मान से नवाजा जाये जिसके वह पूरे हकदार हैं।आजाद की संस्था ने देश के कौने कौने में जाकर कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये समाज को जागृत किया है ।