नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा के ग्रामीण आंचल से निकल कर मुंबई तक का अपना कामयाबी भरा सफर तय करने वाले महेन्द्रगढ़ के गांव जाट निवासी हरिओम कौशिक का चयन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड, दिल्ली क्षेत्र के सलाहकार के रूप में हुआ है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आगामी 2 वर्ष तक के कार्यकाल के रूप में उनका चयन किया गया है। जैसे ही यह खबर लोगों में पहुंची क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। अब हरियाणा का छोरा, केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड में कार्य करके क्षेत्र ही नहीं अपितु प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने का काम करेगा शिक्षाविद्, पिता कैलाश कौशिक के नक्शे कदम पर चलकर हरिओम ने फिल्म जगत में अपनी एक खास पहचान बनाई है।
रिलीज होकर करेगी लोगों का मनोरंजन
बातचीत में हरिओम कौशिक ने बताया कि उन्होंने अपनी शिक्षा पंडित लख्मीचंद यूनिवर्सिटी रोहतक से अभिनय में पूरी की। ओम कौशिक प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म 1600 मीटर का निर्देशन भी कर चुके हैं जो कि जल्द ही रिलीज होकर लोगों का मनोरंजन करेगी। इसके अलावा हिंदी फिचर फिल्म तोता को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। उससे पहले उन्होने मुंबई फिल्म जगत की प्रसिद्ध जोगी फिल्म कास्टिंग में कई महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम किया। हरिओम ने हाल ही में रिलीज हुई फिचर फिल्म हरियाणा में अहम किरदार निभाया है और वर्तमान में मेवात, पहरा, फौजा और स्कैम जैसे प्रोजैक्ट्स पर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : शरद पूर्णिमा के दिन धार्मिक आस्था से जुड़ा रूद्राक्ष के पौधे सहित विभिन्न फलदार पौधे लगाए गए
ये भी पढ़ें : महर्षि वाल्मीकि के शिक्षा मार्ग पर बढऩे से होगा समाज उत्थान : राज्यमन्त्री ढांडा
ये भी पढ़ें : मोबाईल फोन वापिस लौटाकर डेरा प्रेमी दलशेर इंसा ने दिया ईमानदारी का परिचय
ये भी पढ़ें : मंडी में धान की आवक कम , 25% रहा उठान