उत्तर प्रदेश के हरदोई में सड़क हादसा, दूल्हा और उसके पिता समेत 5 लोगों की मौत

0
299
Hardoi Accident News

आज समाज डिजिटल, लखनऊ, ( Hardoi Accident News): उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में दूल्हे और उसके पिता समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हरदोई जिले के पचदेवरा में दरियाबाद ग्राम के पास दूल्हे की बोलेरो और गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली के बीच जोरदार टक्कर के कारण हादसा हुआ।

मृतकों में दूल्हे का बहनोई भी शामिल

मृतकों में दूल्हे का बहनोई भी शामिल है। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार हरपालपुर के ग्राम कुड़हा के देवेश की शाहजहांपुर के ग्राम अभायन से शादी तय हुई थी। इसलिए शुक्रवार रात वाहनों में सवार होकर बराती शाहजहांपुर के कांट थाना के अभायन गांव जा रहे थे।

बोलरो गाड़ी में सवार थे आठ लोग

पुलिस ने बताया कि बोलरो गाड़ी में दूल्हा देवेश, उसके पिता ओमवीर, बहनोई विपनेश सहित आठ लोग सवार थे। ट्रैक्टर ट्राली की बोलेरो से टक्कर के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर बरवन रजवाहा में जा गिरी। दूल्हे के बहनोई विपनेश व एक बच्चे अतुल की मौके पर ही मौत हो गई। दूल्हे देवेश, पिता ओमवीर व सुमित को गंभीर हालत में लखनऊ भेजा गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।

राजेश, जगतपाल और अंकित अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया राजेश, जगतपाल और अंकित अस्पताल में भर्ती हैं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास कोहराम मच गया। सूचना के सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय व पचदेवरा थाना प्रभारी गंगाप्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव का काम शुरू किया।

ये भी पढ़ें : हिमाचल व उत्तराखंड में हल्की बारिश और हिमपात का अलर्ट, फिर बढ़ सकती है ठंड

ये भी पढ़ें : तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या 42000 के करीब पहुंची

Connect With Us: Twitter Facebook