Hardik Pandya’s physical improvement, photo shared evidence: हार्दिक पांड्या की फिजीक में हुआ सुधार, फोटो शेयर कर दिया सबूत

0
347

नई दिल्ली। भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांडया अब फिट हो चुके हैं और आने वाले दिनों में एक बार फिर भारत के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। हाल ही में उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 कप टूर्नामेंट में नवीं मुंबई के खेला और बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी भी की। हार्दिक ने हाल ही में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें फिट लग रहे हैं। उन्होंने इस फोटो को शेयर करने के साथ ही फैंस को ये भी बताया कि उन्होंने तीन महीने में अपना वजन 68 से 75 किलो कर लिया। हार्दिक ने इसी के साथ ही लिखा, नॉन स्टॉप प्रयास, कोई शॉर्टकट नहीं। हार्दिक की पीठ में चोट लगने के बाद इंग्लैंड में सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें वापसी के लिए लम्बा समय लगा। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट दिखाई दे रहे हैं।
हाल ही में डीवाई पाटिल टी20 मैच के दौरान रिलायंस वन की तरफ ने उन्होंने बैंक आॅफ बड़ौदा के खिलाफ 25 गेंदों में 38 रन की पारी खेली थी। इतना ही नहीं शानदार बल्लेबाजी के बाद उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी भी की और तीन विकेट भी चटकाए थे। हार्दिक को इस मैच में खास इसलिए भी मौका मिला था कि उनकी फिटनेस का टेस्ट लिया जा सके। हार्दिक 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 में नजर आएंगे।