नई दिल्ली। भारतीय टीम के आॅलराउंडर पीठ की सर्जरी के बार क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं और लगातार रन बना रहे हैं। डीवाई पाटिल टी20 कप मैच के दौरान हार्दिक का बल्ला एक बार फिर बोला और उन्होंने 55 गेंदों में 158 रन बना डाले। इससे पहले उन्होंने 37 गेंदों में शतक लगाया था। मुंबई में घरेलू टी20 टूर्नामेंट के दौरान रिलायंस वन की तरफ से खेलते हुए बीपीसीएल टीम के खिलाफ हार्दिक ने 287.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 55 गेंदें खेली और छह चौके और 20 छक्कों की मदद से नाबद 158 रन ठोके। इस दौरान हार्दिक ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के भी लगाए।
टीम इंडिया के स्टार आॅलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले साल अक्टूबर में लोअर बैक की लंदन में सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हैं। बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के बाद पांड्या इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। पांड्या ने इस टूर्नामेंट में पिछले तीन मैचों के अंदर यह तीसरा शतक ठोका है। पांड्या ने इस टूर्नामेंट में दिखा दिया है कि वो टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कमर कसकर तैयार हैं। इसी महीने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है और ऐसा माना जा रहा है कि पांड्या इस सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा पांड्या इसी महीने के अंत से मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
पिछले मैच में पांड्या ने 39 गेंद पर 105 रन बनाए थे और तब उन्होंने 10 छक्के लगाए थे। इस मैच में उन्होंने 20 छक्के ठोके, जिसका मतलब 158 रन में से 120 रन तो उन्होंने छक्कों के जरिए ही बनाए। सोशल मीडिया पर भी पांड्या इस पारी के बाद छा गए हैं। उनकी इस पारी के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.