Hardik Pandya tells Akshay Kumar, who donated 25 crores, real life hero: हार्दिक पांड्या ने 25 करोड़ रुपए दान करने वाले अक्षय कुमार को बताया रियल लाइफ हीरो

0
360

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष के अनाउंसमेंट के बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये दान देने का ऐलान किया। अक्षय कुमार की इस मदद की बॉलीवुड से लेकर खेल जगत में भी तारीफ हो रही है। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र ने अक्षय की तारीफ करते हुए ट्वीट किए हैं और उन्हें रियल लाइफ हीरो बताया है। अक्षय कुमार ने कहा कि मैंने अपनी बचत से पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की प्रतिज्ञा की है। अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा, यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है और हमें कुछ करने की जरूरत है। आओ जीवन बचाएं। जान है तो जहान है। अक्षय कुमार की इस बड़ी पहल की टीम इंडिया के आॅलराउंडर हार्गिक पांड्या ने जमकर तारीफ की। उन्होंने अक्षय के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हुए लिखा- इसके बाद आप ही मेरे रियल लाइफ हीरो हैं। सम्मान और सिर्फ सम्मान।