• तिलक वर्मा तीसरे स्थान और अर्शदीप सिंह 9वें स्थान पर पहुंचे

ICC T20 All Rounder Ranking | Hardik Pandya | नई दिल्ली। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी 20 सीरीज में 3-1 से हराकर अपने टी20 फॉर्मेट की बादशाहत को संभाल रखा है। इस सीरीज में भारत की तरफ से कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले कुछ खिलाड़ियों को इसका बेहतरीन ईनाम भी मिला है। टी20 ऑललराउंडर्स (ICC T20 All Rounder Ranking) के लिए जारी आईसीसी की ताजा रेंकिग में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) नंबर 1 पर पहुंच गए हैं।

हार्दिक से पहले लिविंगस्टन (Liam Livingstone) 1 नंबर पर काबिज थे। वहीं टी20 सीरीज में 2 शतक जमाने वाले तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने 69 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। अब वो तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रेंकिंग में वरुण चक्रवर्ती (varun chakravarthy) 28वें और संजू सैमसम (Sanju Samson) 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टॉप -10 बैटर्स में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल हैं। वहीं टॉप -10 गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) शामिल है।

दूसरी बार नंबर-1 ऑलराउंडर बने Hardik Pandya

अपने टी20 करियर में हार्दिक दूसरी बार आईसीसी ऑलराउंडर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर आए हैं। इस सीरीज से पहले हुए टी20 विश्व कप के बाद भी वो पहले स्थान पर आए थे और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 39 रन की नाबाद पारी खेली थी।

वहीं आखिरी मैच में उन्होंने 8 रन देकर 1 विकेट लिया था। हार्दिक ने इंग्लैंड के लिविंगस्टन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।

दो शतक लगाकर Tilak Verma पहुंचे तीसरे स्थान पर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के तिलक वर्मा का बल्ला खूब चला। सीरीज में दो शतक के साथ उन्होंने 280 रन बनाए । जिसके बाद उन्होंने 69 स्थानों की लंबी छलांग लगाई और तीसरे स्थान पर पहुंच गए। तिलक वर्मा अपने करियर की बेस्ट रेटिंग 806 पर पहुंच गए हैं। सूर्य कुमार को 1 स्थान का नुकसान हुआ और वह चौथे स्थान पर खिसक गए।

संजू सैमसन का बल्ला भी सीरीज में खूब चला। आखिरी मैच में तो संजू ने शतक भी लगाया। जिसके बाद संजू ने 17 पायदान की छलांग लगाई और 22वें स्थान पर पहुंच गए।

Arshdeep Singh भी टॉप-10 गेंदबाजोें में हुए शामिल

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। सीरीज से पहले अर्शदीप 12वें स्थान पर थे और सीरीज के बाद वो 9वें स्थान पर आ गए। वहीं श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा पांचवे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई के एडम जम्पा को पांच स्थान का फायदा हुआ है और वे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Rafel Nadal Retirement: महान खिलाड़ी का संन्यास, कहा-‘मैं मन की शांति के…