Hardik Pandya-Natasha Divorce: नताशा बोलीं-बच्चों पर सख्त मत बनों, पैरेंट्स बच्चों की दुनिया

0
286
Hardik Pandya-Natasha Divorce नताशा बोलीं-बच्चों पर सख्त मत बनों, पैरेंट्स बच्चों की दुनिया
Hardik Pandya-Natasha Divorce : नताशा बोलीं-बच्चों पर सख्त मत बनों, पैरेंट्स बच्चों की दुनिया

Hardik Pandya-Natasha Stankovic Relationship, (आज समाज), मुंबई: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक तलाक के बाद से अपनी लाइफ में बिजी हो गए हैं। नताशा ने कुछ दिन पहले बेटे अगस्त्य के साथ वाली कई तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में वह बेटे के साथ एक एनिमल म्यूजियम में एन्जॉय करते दिखी थीं। नताशा के मुताबिक अब वह सिंगल मदर हैं। हार्दिक से तलाक के बाद बेटे संग सर्बिया पहुंचीं नताशा बेटे की तस्वीरें काफी केयर कर रही हैं। उन्होंने अब पेरेटिंग के बारे में बात की है।

पेरेंटिंग पर लिखा कोट शेयर कर लिखा…

नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अंजलि जगतिआनी का पेरेंटिंग पर लिखा कोट शेयर कर लिखा, अपने बच्चों पर सख्त मत बनो, क्योंकि दुनिया बहुत कठिन जगह है। यह सच्चा प्यार नहीं है। यह बेकार किस्मत है। फैक्ट यह है कि जब वे (बच्चे) आपके लिए पैदा होते हैं, तो आप उनकी दुनिया होते हैं, और वो आपके प्यार करने के लिए होते हैं। नताशा ने इसके बाद बेटे अग्स्त्य की एक तस्वीर और इंस्टा स्टोरी पर शेयर की, जिसमें अगस्त्य को ड्रॉइंग करते देखा जा सकता है। इस तस्वीर में एक अन्य लड़का भी है।

4 साल तक साथ रहा कपल

हार्दिक पांड्या और नताशा ने कई रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। वे 4 साल तक साथ रहे। दोनों ने कुछ दिन पहले एक साझा बयान में तलाक की पुष्टि की। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने अपना सब कुछ दिया और अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, पर हमारा मानना ?है कि यह फैसला हम दोनों के हित में है। बयान में आगे लिखा, हमारे बीच जो खुशी, सम्मान और साथ था, उसे देखते हुए यह एक कठिन विकल्प था, खासकर जब हमारा परिवार बड़ा हो रहा था। सर्बिया जाने के बाद तमाम चुनौतियों के बाद भी नताशा सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं।