Hardik Pandya Jasmin Walia Dating: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा दोनों के तलाक को 28 दिन हो चुके हैं। कपल ने अपनी मर्जी से अलग होने का फैसला किया था। कहा जाता है कि नताशा को हार्दिक काफी समय से धोखा दे रहे थे। हाल ही में नताशा ने एक चीटिंग और हैरेसमेंट का पोस्ट लाइक किया था। इसके बाद इस खबर ने और तूल पकड़ लिया। कपल ने करीबी ने बताया था कि हार्दिक नताशा के साथ लोयल नहीं थे और नताशा इस चीज को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी जिस वजह से उन्होंने अपनी 4 साल की शादी को खत्म करने का फैसला किया। अब नताशा अपने मुल्क सर्बिया चली गई हैं और इस बीच हार्दिक पांड्या का नाम पहले अनन्या पांडे से जुड़ा था, अब एक फेमस सिंगर से डेटिंग की खबरें आ रही हैं। साथ ही फोटो देख यूजर्स ने इस रिश्ते को कंफर्म भी कर दिया है।
हार्दिक पांड्या और अनन्या के बीच कोई खिचड़ी पक रही है ये अनंत अंबानी और राधिका की शादी पर सामने आया था। दोनों एक दूसरे के साथ डांस करने में काफी बिजी थे। जहां-जहां अनन्या वहां-वहां हार्दिक को देखा जा रहा था। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी किया था। अब एक बार फिर हार्दिक का नाम ब्रिटिश सिंगर से जुड़ रहा है। इनका नाम है जैस्मिन वालिया। जैस्मिन वालिया सिंगर होने के साथ ही एक टीवी पर्सनैलिटी भी रही हैं। जैस्मिन का नाम अब हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों कपल हैं और एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। डेट की अटकले तब तेज हुई जब हार्दिक ने एक वीडियो पोस्ट किया जो ग्रीस के स्वीमिंग पूल का था और फिर जैस्मिन ने भी एक फोटो पोस्ट की जो उसी स्वीमिंग पूल की थी जहां हार्दिक थे। दोनों ने एक ही स्वीमिंग पूल की तस्वीरें अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसे देखकर हार्दिक पांड्या के फैंस भी हैरान हो रहे हैं और यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
हार्दिक पांड्या और जैस्मिन की डेटिंग की खबरों के बाद एक यूजर ने लिखा, “हार्दिक अभी तो आपके तलाक के 1 महीना भी नहीं हुआ।” दूसरे ने लिखा, नताशा और अपने प्यार को इतनी जल्दी भूल गए आप।” तीसरे ने लिखा, क्या आपके करीबी ने जो कहा है वो सच हैं आप नताशा को धोखा दे रहे थे।” एक अन्य यूजर ने लिखा हार्दिक और जैस्मिन की जोड़ी शानदार लग रही है। बता दें, नताशा और हार्दिक की शादी साल 2020 में हुई थी। कपल ने कुल 3 अलग-अलग धर्मों से शादी की थी। शादी से पहले ही नताशा प्रेग्नेंट हो गई थी। कपल का एक बेटा अगस्त्य भी है। जो तलाक के बाद अपनी मां के साथ रहता है।
Budget 2025 : केंद्र सरकार ने पिछले बजट में कई अहम घोषणाएं की थीं। अब…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। लाल डोरा व आबादी देह में दस साल से काबिज संपत्ति धारकों…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में लग रहे समाधान शिविरों में हर शहरवासी…
Gold Price Change : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल…
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…