Hardik Pandya And Natasha News, (आज समाज), मुंबई: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी मॉडल पत्नी नताशा स्टेनकोविक के उलझे रिश्ते के बीच उनके तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा लिया है। अरसे से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है, यही वजह है वे कई महीनों से अलग-अलग रहे हैं। बता दें कि नताशा अपनी क्रिप्टिक पोस्ट से तलाक की अफवाहों को हवा देती रहती हैं। वहीं, हार्दिक इस मामले पर चुप्प हैं।

हार्दिक के भाई के एक पोस्ट के बाद अटकलें तेज

हार्दिक व नताशा के बीच तलाक की खबरों ने हार्दिक के भाई के एक पोस्ट के बाद जोर पकड़ा है। इसके बाद फिर मिस्ट्री गर्ल यानी नताशा की इस बात कि क्रिकेटर की लाइफ में आना- ने तलाक की खबरों को और हवा दे दी। फैंस भी जानना चाहते हैं कि आखिर हार्दिक और नताशा के बीच हुआ क्या है।

एयरपोर्ट का वीडियो भी वायरल

नताशा ने हाल ही में लगेज बैग के साथ एक क्रिप्टिक लिखा, जिसके बाद वह बेटे अगसत्य के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई हैं और उनका एयरपोर्ट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। सेलेब्स पैपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नताशा अपने बेटे और केयर टेकर के साथ एयरपोर्ट पर दिखी हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि नताशा गाड़ी से उतरती हैं और फिर गाड़ी से दो लगेज निकालकर बेटे अगसत्य के साथ जा रही हैं। वह पैप्स को ग्रीट कर हैं और छोटी सी स्माइल के साथ बाय कहती हैं।

लगेज देखकर फैंस लगा रहे तरह-तरह के आइडिया

वीडियो देखने के बाद फैंस ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर नताशा जा कहां रही हैं। उनका लगेज देखकर कुछ फैंस मान रहे हैं कि वह भारत छोड़कर शायद हमेशा के लिए जा रही हैं। नताशा के कुछ प्रशंसकों का कहना है कि रिश्ते नहीं सुधर रहे, शायद इसलिए ये निर्णय लिया। वहीं कुछ मान रहे हैं, हो सकता है वो बेटे के साथ वेकेशन पर जा रही हों. वहीं, यूजर्स कह रहे हैं, नताशा शायद अपने पैरेंट्स के घर सर्बिया जा रही हैं।

फोन के वॉलपेपर ने खींचा ध्यान

एयरपोर्ट पर नताशा स्टेनकोविक के फोन के वॉलपेपर ने सबका ध्यान खींचा। नताशा ने अपने फोन पर अपने जिगर के टुकड़े अगसत्य का वॉल पेपर लगाया था। हार्दिक पांड्या संग उनके जब से रिलेशन खराब हुए हैं, तब से लगातार वह बेटे के साथ अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर मूड को फ्रेश करती नजर आती हैं।

नताशा के इन पोस्ट ने भी बढ़ाई फैंस की धड़कनें

नताशा ने हाल ही में अपनी एक इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट में सूटकेस की तस्वीर पोस्ट की, जिस पर लिखा है-यह साल का वह समय है। साथ ही प्लेन और घर के इमोजी भी शेयर की थी। वहीं, उन्होंने आंसू से भरी एक इमोजी भी शेयर किया है। यह लेटेस्ट पोस्ट देखकर फैंस की धड़कने बढ़ गई हैं।

कुछ दिन पहले नताशा ने एक पोस्ट किया था जिसमें वह कहती हैं, मेरी तरफ से आपको एक रिमाइंडर दोबारा। भगवान कभी आपकी लाइफ से परेशानियां दूर नहीं करते, वह बस आपके लिए रास्ता बना देते हैं। इस पोस्ट पर भी फैंस ने अनुमान लगाया था कि नताशा कहीं न कहीं अपने रिश्ते को लेकर बात कर रही हैं।

जानिए हाल ही में कपल के दोस्त ने क्या कहा था

बता दें कि हाल ही में नताश और हार्दिक के एक कॉमन दोस्त ने कहा था कि इन दोनों का कोई पैचअप नहीं होगा। उसने कहा था कि नताश व हार्दिक एक दूजे के बीच अपनी लड़ाई खत्म नहीं करना चाहते हैं। दोस्त के इस इस बयान से अटकलें यही लगाई गई कि मिस्टर और मिसेज पांड्या अपनी तनावपूर्ण शादी को सुधारने के मूड में नहीं हैं। सोशल मीडिया पर उनके तलाक की अफवाहों के बाद से ही यह कपल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों ने सोशल मीडिया से एक-दूसरे की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।