Hardeep Singh Nijjar Murder: भारत सरकार पर हत्या के आरोपों के बाद भारत-कनाडा के बीच तकरार

0
334
Hardeep Singh Nijjar Murder
भारत सरकार पर हत्या के आरोपों के बाद भारत-कनाडा के बीच तकरार

Aaj Samaj (आज समाज), Hardeep Singh Nijjar Murder, नई दिल्ली/टोरंटो: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत सरकार पर सिख नेता की हत्या का आरोप लगाने पर बवाल मच गया है। या। ट्रूडो ने कनाडा की संसद में कहा कि जून में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में सिख समुदाय के नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि 9-10 सितंबर को भारत में हुई जी20 बैठक के दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाया था।

  • पीएम ट्रूडो ने लगाए है निज्जर की हत्या के आरोप

खालिस्तान की बड़ी साजिश की तैयारी

ट्रूडो के मुताबिक कनाडाई सरकार को जो खुफिया जानकारी मिली है, उसके आधार पर वह ऐसा आरोप लगा रहे हैं। उधर खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक खालिस्तानी समर्थको ने ब्रिटिश कोलंबिया के एक गुरुद्वारे में सोमवार को पीएम के बयान के बाद बैठक कर भारत के विरोध में बड़ी साजिश रचने की तैयारी शुरू कर दी।

खालिस्तानी सक्रिय, 25 को कनाडा में प्रदर्शन का ऐलान

सूत्रों के मुताबिक ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारा काउंसिल के प्रवक्ता सरदार मोनिंदर सिंह ने इस बैठक का नेतृत्व किया। इस दौरान मोनिंदर सिंह समेत कुछ और खालिस्तान और चरमपंथियों ने मिलकर कनाडा में भारतीय समर्थको, यहां के डिप्लोमेट्स और उनके परिजनों के अलावा कनाडा के हाईकमीशन समेत सभी काउंसलेट के बाहर 25 सितंबर को बड़े प्रदर्शन की तैयारी की है। सूत्रों के मुताबिक जानकारी यह भी है कि इस पूरे प्रदर्शन में कनाडा के कई पूर्व सांसद, नेता और कुछ चरमपंथी और खालिस्तान समर्थक इस मामले पर खतरनाक मंसूबों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

डिप्लोमैट को भारत छोड़ने के निर्देश

ट्रूडो के इन आरोंपो के बाद कनाडा सरकार ने भारतीय डिप्लोमैट को देश छोड़ने के निर्देश दिए हैं। वहीं उनके भारत सरकार के खिलाफ बयान के बाद कनाडा में बैठे खालिस्तान समर्थक भी सक्रिय हो गए हैं। दूसरी तरफ भारत सरकार ने ट्रूडो के आरोपों पर कड़ी नाराजगी जताई है और नई दिल्ली में कनाडा के सीनियर डिप्लोमैट को पांच दिन में देश छोड़ने के निर्देश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook