नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के विद्यार्थियों का शुक्रवार को सी.बी.एस.ई बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा। स्कूल के पी.आर.ओ सुधीर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ के कक्षा बारहवीं नॉन-मेडिकल संकाय में रोहित ने 98 प्रतिशत व यश ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, मेडिकल संकाय में पलक शर्मा ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम रही। वहीं आर्ट्स संकाय में प्रियांशू गर्ग ने 96 प्रतिशत अंक व वाणिज्य संकाय में लोकेश यादव ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। उन्होंने बताया कि 36 विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। पीआरओ ने बताया कि 95 प्रतिशत से अधिक 13 विद्यार्थी, 90 से अधिक 42, 85 प्रतिशत से अधिक 81 तथा 80 प्रतिशत से अधिक 170 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। वहीं श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा से मेडिकल संकाय में नीतू ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं नॉन-मेडिकल विषय व आर्ट्स संकाय में अपना सराहनीय परिणाम दिया।

श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के विद्यार्थियों का दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम रहा शत् प्रतिशत

उन्होंने बताया कि श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के कक्षा दसवीं से महक 98.2 अंक लेकर प्रथम, तानिया ने 97.8 प्रतिशत अंक देकर द्वितीय व निखिल इंदोरा ने 97.6 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि कक्षा दसवीं में 95 प्रतिशत से अधिक 24 विद्यार्थी तथा 18 विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है वहीं 206 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। वहीं सीहमा स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा शिवानी ने 93.4 व प्रियंका ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जबकि मेरिट सूची में 20 विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज करवाया।

नॉन मेडिकल संकाय में छात्र रोहित 98 व यश ने 97.8 प्रतिशत अंक तथा मेडिकल संकाय से पलक शर्मा ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रही प्रथम

इस मौके पर विद्यालय के चैयरमेन डॉ. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम हमेशा से ही बहुप्रतीक्षित इंतजार का विषय रहा है क्योंकि इसमें हमें अपनी मेहनत का पारितोषिक मिलता है। अध्यापकों के श्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं विद्यार्थी के अंतवर्त प्रयास ने इस सत्र में सफलता को एक नई पहचान दी है। अनुकरणीय बात यह है कि इस बार विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता के नये कीर्तिमान रचे है एवं साबित कर दिया है कि सही दिशा में किया गया परिश्रम बेकार नहीं जाता है।

श्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ बने रहना ही श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की दूरगामी सोच रही है: कर्मवीर राव

इस अवसर पर स्कूल के एमडी कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सफलता ही श्रेष्ठता की पहचान है। श्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ बने रहना ही श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की दूरगामी सोच रही है। जिस पर प्रत्येक विद्यार्थी खरा उतरा है। उन्होंने कहा कि वैसे तो विजेता एक ही होता है लेकिन इस बार विजेता बने रहे की प्रतिस्पर्धा में एक शानदार परीक्षा परिणाम दिया है। इस मौके पर प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन शिक्षा जगत, खेल जगत व कलां जगत में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान कायम की है। श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन हर क्षेत्र में अव्वल है चाहे शिक्षा जगत हो, चाहे खेल जगत हो एवं कलां जगत हो। ग्रुप के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उच्च मार्ग दर्शन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करता है। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों को कठोर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।