Aaj Samaj (आज समाज), HARCO Bank Chairman Hukam Singh Bhati,पानीपत : हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने शुक्रवार को गोहाना रोड स्थित सहकारी समिति के कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पैक्स का सशक्तिकरण होने से ही किसानों की समृद्धि होगी। इसको लेकर केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भी आवाहन किया है कि पैक्सओ को और अधिक काम देकर सशक्त किया जाएगा। जिसमें सीएससी सेंटर, जन औषधि केंद्र, पेट्रोल पंप सहित 176 तरह की सेवाएं दी जाएंगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सहकारी आंदोलन को बढ़ाने में विशेष भूमिका अदा की है। हुकम सिंह भाटिया ने कहा कि हरियाणा में बहु उद्देशीय सहकारी समिति बनाने की मंजूरी देकर तथा फल सब्जी व महिला सहकारी समिति को पांच-पांच लाख रुपए कर्ज देकर प्रोत्साहित किया गया है। संयुक्त रूप से समूह बनाकर फल, सब्जी के किसान अपने काम को और अधिक बढ़ा सकते हैं।
- हरियाणा सरकार ने सहकारी बैंकों से मिलने वाले कर्ज पर ब्याज में माफी देकर किसानों को किया समृद्ध
समूह बनाकर महिलाओं को कर्ज देकर सशक्त करने का काम किया
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने सहकारी बैंकों से मिलने वाले कर्ज पर ब्याज में माफी देकर किसानों को समृद्ध किया है। पैक्स सशक्तिकरण से किसान की समृद्धि मंत्र को लेकर सरकार ने किसान हित में अनेकों योजना जैसे कि दूध की डेरी, स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देता समूह बनाकर महिलाओं को कर्ज देकर सशक्त करने का काम किया है। आगामी समय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पैक्स के सदस्य, किसानों को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में प्रदेश सहसंयोजक सहकारिता भाजपा हरियाणा, जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, दी पानीपत केन्द्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन योगेश कुमार, महाप्रबंधक मुकेश यादव, वाईस चैयरमैन कौसर अली, निदेशक नरेश कुमार व राजेश कुमार, पूर्व सरपंच पाला राम, आरडी कल्याण व सहकारिता जिला संयोजक सुरेश महला भी उपस्थित रहे।
- I.N.D.I.A Mumbai Meeting Update: ‘इंडिया’ ने गठित की 13 सदस्यीय समन्वय समिति, ‘लोगो’ पर नहीं बन सकी सहमति
- Aditya-L1 Mission: श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग कल
- RJD leader Prabhunath Singh: दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद प्रभुनाथ को उम्रकैद
Connect With Us: Twitter Facebook