टीम इंडिया के शानदार स्पिनर्स हरभजन सिंह का 41वां जन्मदिन है। इतनी उम्र होने के बाद भी अभी तक वे क्रिकेट खेल रहे हैं। हरभजन सिंह का जन्म आज ही के दिन यानी तीन जुलाई साल 1980 को पंजाब के जलंधर में हुआ था। हरभजन सिंह भले टीम इंडिया से बाहर हों उन्होंने पिछले पांच साल से कोई भी इंटरनेशनल मैच न खेला हो, लेकिन उन्होंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है। वे लगातार खेल रहे हैं, भले टीम इंडिया के लिए नहीं तो आईपीएल में ही सही। हरभजन सिंह ने अपने इंटरनेशनल करियर में बल्लेबाजों को अपनी स्पिन पर खूब घुमाया, लेकिन हरभजन सिंह की गेंदों से सबसे ज्यादा खौफ कोई खाता था, तो वो आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ही थे। चाहे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हों या फिर विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट सभी उनके आगे बेबस ही साबित हुए। हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में 103 मैच खेलकर 417 विकेट लिए हैं।

वे टेस्ट में 25 बार पांच विकेट पांच बार दस विकेट अपने नाम कर चुके हैं वहीं वन डे करियर की बात करें तो 236 मैचों में हरभजन सिंह ने 269 विकट अपने नाम किए हैं। तीन बार वे वन डे में भी पांच से अधिक विकेट ले चुके हैं। वहीं टी 20 में भी 28 मैच खेलकर वे 25 विकेट झटक चुके हैं। हरभजन सिंह ने समय समय पर बल्ले से भी टीम इंडिया के लिए योगदान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच तीन मार्च 2016 को खेला था। इसके बाद वे टीम इंडिया के लिए नहीं चुने गए। हरभजन सिंह अक्सर क्रिकेट की बातें करते हैं आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी टीम में लिया है। इससे पहले वे चेन्नई सुपरकिंग्स मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं। इन दोनों टीमों के साथ वे तब भी थे, जब इन दोनों टीमों ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल 2021 के जो मैच हुए उसमें उन्हें कम ही मौके मिले, लेकिन वे टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे। अब आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच यूएई में होंगे, वहां भी हरभजन सिंह अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं।