हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड विभाग की ओर से सराहनीय प्रयास
गांव से लेकर शहर में ‘हर हित’ रिटेल स्टोर को खोलने के लिए आवेदकों में भारी उत्साह
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

प्रदेश के ग्रामीण अंचल में व्यापार, रोजगार और आधुनिक बाजार को बढ़ावा देने के लिए ‘हर हित’ रिटेल स्टोर योजना को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से शुरू किया गया है। गांव की जरूरत की हर चीज गांव में ही मिले, इस मकसद से योजना को तैयार किया गया है। इसका मुख्य मकसद ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके गांव में ही मॉडर्न रिटेल बाजार के द्वारा उच्च गुणवत्ता की चीजें बेहतर दामों पर उपलब्ध करवाना है। इस योजना के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) तथा स्वयं सहायता समूहों की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाया मिलेगा। योजना का युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके साथ-साथ प्रथम चरण में योग्य उम्मीदवारों की स्टोर साइट सर्वे किया जा रहा है। स्टोर साइट सर्वे विभाग की ओर से निशुल्क किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक ‘हर हित’ योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
मात्र 12वीं पास खोल सकेगा अपना ‘हर हित’ रिटेल स्टोर
‘हर हित’ रिटेल योजना के तहत मात्र 12वीं पास युवा अपना स्टोर खोल सकता है। इसकी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक है। प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2024 तक हरियाणा को बेरोजगार मुक्त रोजगार युक्त बनाना है। इसी क्रम में युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में सरकार ने यह सराहनीय योजना को आगे बढ़ाया है। फ्रैंचाइजी पाने के इच्छुक आवेदन के लिए ‘हर हित’ की वेबसाइट ६६६.ँं१ँ्र३ँ.ूङ्मे पर आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए ‘हर हित’ के स्पोर्ट डेस्क नंबर 9517951711 पर संपर्क कर सकते हैं।