देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत : उपायुक्त

0
276
Har Ghar Tricolor program begins with patriotic cultural programs

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

राष्ट्रीय ध्वज के रचयिता स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की जयंती के अवसर पर आज राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर ने हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पहले उन्होंने नारनौल के लघु सचिवालय में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसडीएम वकील अहमद मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने की। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

सरकारी राशन की दुकानों से 20 रुपए में खरीद सकते हैं तिरंगा

Har Ghar Tricolor program begins with patriotic cultural programs

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पूरा देश आजादी का 75 वां साल जोश और खुशी के साथ मना रहा है। इस अभियान को गांव-गांव, गली-गली तथा घर-घर तक लेकर जाने में विद्यार्थियों का विशेष रोल है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी व राष्ट्रीय ध्वज के रचयिता श्री पिंगली वेंकैया का जन्म 2 अगस्त 1876 को हुआ था उनके जन्मदिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही हैं जो आज से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा तथा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा। राशन की दुकानों में तिरंगा झंडा 20 रुपए प्रति झंडा मिलेगा।

हमारे राष्ट्रीय ध्वज में केसरिया रंग साहस व बलिदान का प्रतीक

Har Ghar Tricolor program begins with patriotic cultural programs

उन्होंने कहा की हमारे राष्ट्रीय ध्वज में केसरिया रंग साहस व बलिदान का प्रतीक है तथा  इसमें मौजूद सफेद रंग शांति व पवित्रता का प्रतीक है तथा हरा रंग हरियाली व खुशहाली का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इसमें मौजूद अशोक चक्र सारनाथ के अशोक स्तंभ से लिया गया है। इसके साथ साथ उन्होंने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के तहत सभी छात्र-छात्राओं को अपने घर में, आंगन में, तलैया बनाने के लिए कहा तथा जब वह गड्ढा बारिश के पानी से भर जाए तब उसके साथ सेल्फी विद माय तलैया लिखकर मेरे पास भेजें  तथा बरसात के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए कहा। एसडीएम वकील अहमद ने कहा कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम, सेल्फी विद माय तलैया तथा पौधारोपण के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में  बीईओ अलका लांबा, मॉडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्य पवन भारद्वाज, रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर शर्मा,प्रवक्ता गण नरेश कुमार अर्थ शास्त्र, सतबीर सिंह बायोलॉजी, जयपाल सिंह हिंदी, सुकर्म पाल गणित, स्वतन्त्र कुमार अंग्रेजी, मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली, हरीश रोहिल्ला, मनोज कुमार गंगानिया, वीरेन्द्र कुमार भूगोल, मनोज जांगड़ा मनोविज्ञान, एल.ए. होशियार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व मॉडल संस्कृति स्कूल के छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।