वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल के साथ हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत

0
233
Har Ghar Tricolor campaign started with Senior Citizen Service Stall
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
जम जम फाउन्डेशन के द्वारा हिन्दूराव अस्पताल में लगने वाली वरिष्ठ नागरिक सम्मान ओपीडी में एक वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल लगाकर अस्पताल आने वाले सभी बुजुर्ग मरीजों को एक पानी की बोतल, जूस,बिस्कुट व डाइट मिक्चर,आदि वितरित किया गया इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक सेवा स्टॉल में आएं सभी लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत भी की गई| इस अवसर पर दिल्ली नगर निगम के निर्देशक अस्पताल प्रशासन डॉ. अरुण यादव जम जम फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान अध्यक्ष शमीम अहमद खान हिन्दूराव अस्पताल की अति चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू पाठक मेडिसन विभाग से डॉ. धर्मेन्द्र सिंह आई विभाग से श्री डॉ. अनुराग यूएचआईडी विभाग की इंचार्ज वन्दना सोनी व सुचित्रा यादव भाजपा मल्का गंज मण्डल के अध्यक्ष सुरेन्द्र माहौर सहित जहीर आलम, मौहम्मद कामिल, मीनाक्षी शर्मा, रीना गुप्ता व दिनेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए|