Aaj Samaj (आज समाज), Har Ghar Tiranga Utsav ,पानीपत : उपायुक्त डॉ.वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सभी भारतीयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये हम सभी को देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है और राष्ट्रीयता तथा देशभक्ति की भावना का वहन करता है। उपायुक्त ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के हर घर में शान के साथ तिरंगा उत्सव मनाया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले में यह हर घर तिरंगा उत्सव मनाया जायेगा।
- जिले में हर घर तिरंगा उत्सव 13 से 15 अगस्त तक मनाया जायेगा
- मुख्य डाकघर पर शुक्रवार से 25 रुपये में मिलेगा तिरंगा
आम व्यक्ति इस उत्सव में शामिल होकर अपने घर पर तिरंगा लहरा सकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रध्वज केवल कपड़े से बना कोई टुकड़ा नहीं है बल्कि ये वह भावना है जो देश के लिए महान क्रांतिकारियों को त्याग करने, सैनिकों को देशरक्षा में बलिदान करने और नागरिकों को देश के विकास करने और इसका सम्मान करने के लिए प्रेरित करती है। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार से जिले के नागरिक सभी मुख्य पोस्ट आफिस से व 20 अन्य शाखाओं पर 25 रुपये में शनिवार से तिरंगा खरीद कर इस उत्सव का हिस्सा बन सकते हैं।
- Rajasthan Crime News: भीलवाड़ा जिले में ईंट-भट्ठे में जलाकर किशोरी की हत्या, गैंगरेप!
- Allahabad High Court: ज्ञानवापी का एएसआई सर्वे होगा, हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर सर्वे को उचित बताया
- Haryana Nuh Violence: नूंह, फरीदाबाद, पलवल व गुरुग्राम में कई जगह इंटरनेट 5 अगस्त तक बंद
Connect With Us: Twitter Facebook