Har Ghar Tiranga: पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी लगाया तिरंगा, जनता से भी तिरंगा लगाने की अपील

0
332
Har Ghar Tiranga
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी लगाया तिरंगा

Aaj Samaj (आज समाज), Har Ghar Tiranga, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) बदलकर तिरंगा लगाया। इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों से भी ऐसा करने की अपील की। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन का हिस्सा बनते हुए हम सभी देशवासी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगाएं और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें। उनके इस कदम से देश की एकता व अखंडता को और मजबूती मिलेगी। इससे देश और हमारे बीच बंधन और गहरा होगा।

76वीं वर्षगांठ और 77वां स्वतंत्रता दिवस

बता दें कि इस बार देश की आजादी की 76वीं वर्षगांठ और 77वां स्वतंत्रता दिवस है और इस मौके पर पीएम ने पिछले वर्ष की तरह ‘हर घर तिरंगा आंदोलन’ की परंपरा को बरकरार रखने की देश की जनता से अपील की है। इसके तहत उन्होंने देशवासियों से 13 से लेकर 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा आंदोलन’ में हिस्सा लेने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से इस दफा दसवीं बार तिरंगा फहराकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

पिछले साल से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू

बता दें कि पिछले वर्ष से भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है। गत वर्ष भी 15 अगस्त के मौके पर सरकार की अपील के बाद देश के हर घर पर तिरंगा फहराया गया था।

भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक

पीएम मोदी ने इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा था कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा, हर भारतीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। पीएम ने भारतीयों से ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर भी अपनी तस्वीरें अपलोड करने का भी आग्रह किया था।

‘हर घर तिरंगा डॉट कॉम’ पर अपनी सेल्फी भी करें अपलोड

मोदी ने ट्वीट किया, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। उन्होंने कहा, आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ ‘हर घर तिरंगा डॉट कॉम’ पर अपनी सेल्फी भी जरूर अपलोड करें।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook