Aaj Samaj (आज समाज), Har Ghar Tiranga, नई दिल्ली: भारतीय डाक विभाग स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर इस बार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान मनाने के लिए अपने 1.6 लाख डाकघरों के जरिये राष्ट्रीय ध्वज बेचेगा। देशवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के मकसद से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की परंपरा को कायम रखने का निर्णय लिया गया है।

संचार मंत्रालय ने दी जानकारी

संचार मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि गत वर्ष भारत सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ की मुहिम शुरू की थी। और यह अभियान बेहद सफल रहा था। इस दौरान 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर भौतिक रूप से तिरंगा फहराया और छह करोड़ लोगों ने एचजीटी वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की थीं।

13 से 15 अगस्त तक चलेगा अभियान

डाक विभाग ने पिछले साल भी अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया और देश के सुदूर कोने तक तिरंगे की उपलब्धता सुनिश्चित की। इस उत्साह और देशभक्ति को जारी रखने के लिए सरकार 13 से 15 अगस्त 2023 के बीच हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रही है।

जल्द शुरू होगी बिक्री

मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि डाकघरों में झंडों की बिक्री जल्द शुरू की जाएगी। लोग अपने नजदीकी डाकघर से झंडा खरीद सकते हैं। इसके साथ ही नागरिक विभाग की ई-पोस्टआफिस सुविधा से भी राष्ट्रीय ध्वज खरीदने में सक्षम होंगे।

पीएम मोदी ने भी मन की बात में की है अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले सप्ताह रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम के 103वें एपिसोड में ‘हर घर तिरंगा’ की परंपरा को लगातार बनाए रखने की लोगों को सलाह दी है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook