इशिका ठाकुर, करनाल :
हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के दीक्षांत परेड स्थल में आयोजित हुए शानदार कार्यक्रम के साथ ही अकादमी में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत हुई। अकादमी के निदेशक सीएस राव ने तिरंगा लहराकर व उसे हर घर लगाने के लिए सौपते हुए इसकी शुरूआत की उनके साथ अकादमी के डीआइजी डॉ अरूण सिंह व एसपी सुनील कुमार ने भी तिरंगा लहराया।
देश अब तक नई बुलदिंयों पर पहुंचा
इस अवसर पर अकादमी के स्टाफ व प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ सीएस राव ने कहा कि भारत देश आजादी के दिन से लेकर अब तक नई बुलदिंयों पर पहुंचा है। इसलिए हमें स्वतंत्रता सेनानियों और देश की प्रगतिरत का पहिया बन नागरिकों के योगदान को नहीं भूलना चाहिए और निरंतर देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों व देश की सफल यात्रा में योगदान करने वाले देशवासियों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए आजादी के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा पुलिस द्वारा भी 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
ये रहे उपस्थित
डॉ राव ने कहा कि आजादी के आन्दोलन के समय भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रामप्रसाद बिस्मिल, महात्मा गांधी, बालगंगाधर तिलक, सरीखे आजादी के मतवालों ने देशवासियों में जोश भरने के लिए और आजादी के आन्दोलन में भाग लेने के लिए अलग-अलग नारे दिए।
हमें उन्हें भी याद रखना है और देश का मान बढ़ाने व तिरंगे को विजयी विश्व तिरंगा प्यारा बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
वहीं, इस अवसर पर अकादमी के डीआइजी डॉ अरूण सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, डीएसपी कृष्ण कुमार, डीएसपी भारत भूषण, डीएसपी कुलवंत सिंह, डीएसपी सुन्दर सिंह, अकादमी व एफएसएल का स्टाफ, मधुबन परिसर के निवासीगण तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : द ग्रेट इंडिया रन पहुंची रूपनगर, धावकों ने पूरा किया 535 KM का सफर
ये भी पढ़ें : तीसरे चरण में पहुंचा द ग्रेट इंडिया रन, मानसर लेक पहुंचे धावक
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना