Har Ghar Tiranga Abhiyan : उपभोक्ताओं के लिए प्रत्येक डिपो पर तिरंगा झंडा उपलब्ध रहेगा :अनिल कालड़ा

0
290
हर घर तिरंगा अभियान
हर घर तिरंगा अभियान

Aaj Samaj (आज समाज), Har Ghar Tiranga Abhiyan, करनाल,11अगस्त, इशिका ठाकुर
77वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस पर जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अनिल कालरा ने बताया कि तिरंगा अभियान का आयोजन 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक किया जाना है।

इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना है तथा भारत की एतिहासिक यात्रा के बारे में जागरूक करना और उन लोगों को याद करना जिन्होंने देश को महान बनाने में योगदान दिया है। इस आयोजन के तहत हर राशन डिपू पर तिरंगा झंडा उपलब्ध रहेगा। यदि कोई भी उपभोक्ता इन्छुक है तो वह 2500 की अदायगी कर डिपूधारक से झण्डा प्राप्त कर सकता है।

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय द्वारा कुल 27 हजार 520 झण्डों का स्टाक सभी केन्द्रों के माध्यम से डिपूओं पर भिजवा दिये गये है। इस अभियान को लेकर सभी केन्द्रों पर एएफएसओ निरीक्षक/उप निरीक्षक को स्पेशल नियुक्त किया गया है। डिपू पर तिरंगे झण्डे बिना किसी दबाव के हर वार्ड व हर गांव में वितरित किये जायेगें ।

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Singh Chautala : 16 अगस्त के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दौरे को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह : डॉ. मनीष शर्मा

यह भी पढ़ें : Dainik Rail Yatri Mahasangh ने अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Connect With Us: Twitter Facebook