Har Ghar Sona Scheme : हर घर सोना स्कीम के तहत 17 परिवारों को दिया 10 -10 ग्राम सोना:-तरुण बंसल

0
200
हर घर सोना स्कीम
हर घर सोना स्कीम

Aaj Samaj (आज समाज), Har Ghar Sona Scheme, करनाल, इशिका ठाकुर :
कुंजपुरा रोड पर ओ पी एस ओम प्रकाश सर्राफ एंड संस का नया शोरूम खुलने पर तरुण बंसल द्वारा जो स्कीम लायी गयी थी उसमे हर घर सोना पहुंचना उनका मकसद था उसी कड़ी में आज रविवार 14 जनवरी को कुरुक्षेत्र से देशराज का आज 10 ग्राम सोने का सिक्का निकला , सिक्के को देने के लिए सुमन रानी बंसल, तरुण बंसल एवं ईशा बंसल मौजूद रहे। तरुण बंसल ने बतया कि ये स्कीम 16 सितंबर से 14 जनवरी तक हर घर सोने की स्कीम के तहत 17 परिवारों को 10 ग्राम सोने का सिक्का दिया जा चुका है।

14 जनवरी को ग्रैंड अवार्ड सेरेमनी में हमने शोरूम पर हमने सभी ग्राहकों के लिए सोना निकालो एवं गिफ्ट पाओ गेम खिलाया जिसमें 250 से अधिक लोगो ने अपने परिवारों के साथ मिलकर हिस्सा लिया जिसमे 25 परिवारों द्वारा सोना निकाला उन सभी को तरुण बंसल की और से उपहार दिया गया। चेयरमैन प्रकाश चंद बंसल जी ने आज लोहरी एवं मकर संक्रांति की सभी कर्नल वासियो को बधाई दी। उनोहने बताया ओम प्रकाश सर्राफ एंड संस के शानदार ज्वेलरी कलेक्शन में बेमिसाल कारीगरी और खूबसूरती का एक अनूठा मेल देखने को मिलता है।

नई शोरूम की विस्तार से चर्चा करते हुए ओ पी एस के मैनेजिंग डायरेक्टर तरुण बंसल जी ने बताया की नई शोरूम पर काफी अच्छी रेंज में सोने,चांदी व डायमंड के आभूषण उपलब्ध हैं उन्होंने बताया कि उनके दो शोरूम है जिसमें एक सर्राफा बाजार जबकि दूसरा कुंजपुरा रोड पर स्थित है जो की पोस्ट ऑफिस नजदीक है । इस मौके पर अध्यक्ष प्रकाश चंद बंसल, डायरेक्टर सुमन बंसल, जॉइंट डायरेक्टर ईशा बंसल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 15 Jan 2024 : आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा,पढ़ें राशिफल

यह भी पढ़ें  : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook