Har Ghar Nal Se Jal Yojana
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले टॉप 3 राज्यों में हुआ शामिल
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के सिंह ने बताया कि हरियाणा ने ‘हर घर नल से जल’ मिशन के टारगेट को पूरा कर लिया है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2024 तक यह लक्ष्य पूरा करने का समय निर्धारित किया गया था परंतु हरियाणा सरकार के प्रयासों के चलते राज्य में दो वर्ष पहले ही वर्ष 2022 में 100 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचा दिया है। यही नहीं इस उपलब्धि के साथ हरियाणा ने देश में ‘हर घर नल से जल’ मिशन के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 3 टॉप राज्यों में स्थान हासिल किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा की थी Har Ghar Nal Se Jal Yojana
सिंह ने राज्य के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में नल से स्वच्छ जल सुनिश्चित करके लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा की थी। हरियाणा में भी गांवों के हर घर में नल से जल की आपूर्ति का प्रावधान करने के लिए इस मिशन को लागू किया गया।
हरियाणा में जल जीवन मिशन वर्ष 2019 में ही कर दिया था शुरू Har Ghar Nal Se Jal Yojana
उन्होंने बताया कि हरियाणा में जल जीवन मिशन वर्ष 2019 में ही शुरू कर दिया गया था, उस वक्त प्रदेश में कुल 30.96 लाख कनेक्शन में से 17.66 लाख कनैक्शन पहले ही प्रदान किए जा चुके थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा ने 1 नवंबर, 2021 को महेंद्रगढ़, पलवल, नूंह और जींद के अलावा अन्य 18 जिलों में नल कनेक्शन का 100 प्रतिशत कवरेज हासिल कर ली थी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि अब शेष 4 जिलों महेंद्रगढ़, पलवल, नूंह तथा जींद में भी 1.41 लाख नल कनैक्शन प्रदान कर शत-प्रतिशत घरों में नल कनैक्शन देने का रिकार्ड बना लिया है।
Har Ghar Nal Se Jal Yojana
Read Also : Happy Birthday Allu Arjun 40 साल के हो गए अल्लू अर्जुन
Connect With Us : Twitter Facebook