• कांग्रेस पार्टी व उसके सहयोगी दलों की कोई विचारधारा नहीं:- प्रो. रामबिलास शर्मा
  • पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने गांव के बूथ नम्बर 87 पर पार्टी द्वारा चलाये गये हर बूथ हर घर अभियान का किया शुभारंभ

Aaj Samaj (आज समाज), Har Booth Har Ghar Abhiyan,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : कांग्रेस पार्टी व उसकी सहयोगी दलों की कोई विचारधारा नहीं है। बेमेल गठबंधन की सोच जनहित से काफी दूर केवल निजी स्वार्थ तक सीमित है। इसलिए आमजन ऐसे बरगलाने वालों से सावधान रहे। आजादी के बाद 70 वर्षों में जो कार्य नहीं हुए वह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में कर दिखाए हैं जो आप सबके सामने हैं।

आज भारत देश न केवल उन्नति व विकास के पथ पर अग्रसर है बल्कि पूरे विश्व में महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ा है। उक्त विचार शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने पार्टी द्वारा चलाए गए हर बूथ हर घर अभियान के तहत अपने गांव देवराली व राठीवास के बूथ नम्बर 87 पर घर-घर पहुंचकर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों को अवगत करवाते हुए व्यक्त किए तथा महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह के लिए वोट की अपील की।

श्री शर्मा ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले में 767 बूथ है जिन पर पार्टी के कार्यक्रम के तहत 11 व 12 मई को प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता पहुंचकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार कर भाजपा प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह को जिताने की अपील करेंगा। श्री शर्मा ने अपने बूथ पर केंद्र व प्रदेश सरकार की डबल इंजन सरकार उपलब्धियां के संकल्प पत्र बांटे व पार्टी की टोपी कार्यकर्ताओं को पहनाई। उन्होंने कहा कि देश में आज जो चुनाव हो रहा है वह चुनाव एक सामान्य चुनाव नहीं है यह चुनाव राम भक्तों व राम विद्रोहियों के बीच का चुनाव है।

भाजपा को दिया गया एक-एक मत भगवान राम के चरणों में जाएगा वही इंडिया गठबंधन को दिया मत भगवान राम के विरोध में मत पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से करोड़ों लोगों की भावना अनुरूप 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का कार्य हुआ। श्री शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद देश की सत्ता पर अधिकांश समय कांग्रेस व उसके सहयोगी दल रहे जो देश के लोगों को रोटी, कपड़ा, मकान, सड़क व चिकित्सा सुविधा देने में नाकाम रहे।

उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी व उसकी सहयोगी दलों की कोई विचारधारा नहीं है कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर बयान दे रहे है कि भारत को पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए क्योंकि उनके पास एटमी बम है पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के एटमी बंम पर तो भरोसा है लेकिन जो हमारे पास एटमी बंम है उस पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस की सोच में बिल्कुल गिरावट आ गई है।

इस मौके पर बिरेंद्र उर्फ बिल्लू पूर्व सरपंच खातोदड़ा, विजयपाल चेयरमैन, छतर सिंह चौहान पूर्व सरपंच, मनोज पंच, ईश्वर, दलिप, रोहतास इंस्पेक्टर, सवाई सिंह, राजेंद्र उर्फ राजू देशराज, प्रदीप शर्मा, महेश शर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook