Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सभी को भेजें सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

0
929
Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सभी को भेजें सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Sawan 2024 Hindi Wishes: सभी को भेजें सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Sawan 2024 Hindi Wishes:

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो,
शिव जी के चरणों में शीश झुकाने दो मुझे।
शुरू हुआ मेरे भोले बाबा का प्रिय मास,
इस मास मुझे भोले के गीत गाने दो।।
सावन की शुभकामनाएं 2024

Sawan Ki Shubhkamnaye In Hindi

एक पुष्प, एक बेलपत्र,

एक लोटा जल की धार,
कर दे सबका उद्धार।
Happy Sawan Shayari
ॐ नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय.
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल
Happy Sawan 2024

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है।
शिव के द्वार आता है जो भी,
सबको फल जरूर मिलता है।।
सावन  की शुभकामनाएं 2024

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है।
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा.
उन शिव जी का शुरू हुआ त्योहार
सावन की आपको शुभकामनाएं

काल का भी उस पर क्या आघात हो ….
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
जय महाकाल
साव 2024 की शुभकामनाएं

Sawan Shayari In Hindi

ऊं नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय|
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल

भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं|

आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर
जीवन में भर जाए नई उमंग
सावन की शुभकामनाएं

Happy Sawan Shayari In Hindi

फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है,
जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव
तेरी पूजा ही मेरी कहानी है
जय भोले… बम बम भोले…
साव मास की शुभकामनाएं
Happy Sawan 2024
तमाम रात नहाया था शहर बारिश में
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे
Sawan Shayari
जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने याद आते हैं,
तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं
Happy Sawan Wishes In Hindi
भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
Happy Sawan 2024 Wishes
जब सुकून नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूं में महाकाल की मस्ती में।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan Mass Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ सावन में भगवान शिव का नमन करें।
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
Happy Sawan 2024