Happy Rose Day 2025: फरवरी का महीना प्यार के इजहार का सबसे खास समय होता है। 7 फरवरी से शुरू होने वाला वैलेंटाइन वीक रोज डे से आगाज करता है, जहां गुलाब की खुशबू और दिल की बातें साथ मिलकर प्यार को और गहरा बना देती हैं।
अगर आप भी अपने प्रियजन को खूबसूरत मैसेजेस भेजकर इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो यहां हैं कुछ शानदार शुभकामनाएं जो आपके जज्बातों को बयां करने में मदद करेंगी।
खास रोज डे शुभकामनाएं
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह।
ग़म में भी आप हंसते रहें फूलों की तरह,
अगर हम कभी टूटें भी तो बिखरें गुलाब की तरह।
गुलाब खिलते रहें जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में।
कदम-कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको।
टूटा हुआ फूल भी खुशबू दे जाता है,
बिता हुआ पल भी यादें दे जाता है।
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है, तो कोई जिंदगी में प्यार दे जाता है।
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम।
लोग चाहे कुछ भी कहें, लेकिन,
मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत गुलाब हो तुम।
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं।
कोई हमसे पहले आपको विश ना कर दे,
इसलिए सबसे पहले रोज डे कहते हैं!
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं।
मैं गुलाब हूं तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक़ नहीं।