सोढ़ी के पंजाब व्यापार मंडल के महासचिव बनने पर खुशी

0
386
राज चौधरी, पठानकोट:
डलहौजी रोड मार्केट में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता देवेंद्र सिंह मिंटू ने की ।
इस मौके पर एलआर सोढ़ी के पंजाब व्यापार मंडल के महासचिव बनने पर लड्डू बांटकर खुशी मनाई गई ।
देवेंद्र सिंह मिंटू ने कहा कि एलआर सोढी के महासचिव बनने से जिला के व्यापारियों की समस्याओं का निवारण अब पंजाब स्तर पर हो सकेगा। इसके साथ ही  कई मामले जो पिछले लंबे समय से लंबित पड़े हुए थे,   उन्हें सोढ़ी  यथाशीघ्र हल  करवा कर  क्षेत्र के व्यापारियों को बड़ी राहत दिलाएंगे।
 इस मौके पर ओम प्रकाश ,मनजीत सिंह, प्रवीण सिंह, अवतार सिंह, हरमीत सिंह, हरदीप सिंह, अमित कुमार, नीलकंठ, राजीव कुमार तथा अन्य उपस्थित थे