New Year 2025 Wishes Messages for Daughter: बेटी और बहुरानी को नए साल पर भेजें प्रेरणादायक शुभकामनाएं

0
345
New Year 2025 Wishes Messages for Daughter: बेटी और बहुरानी को नए साल पर भेजें प्रेरणादायक शुभकामनाएं
New Year 2025 Wishes Messages for Daughter: बेटी और बहुरानी को नए साल पर भेजें प्रेरणादायक शुभकामनाएं

Happy New Year 2025 Wishes Messages for Daughter: बेटी के लिए नव वर्ष की शुभकामनाएँ 2025 – नए साल में अपनी बेटी को एहसास दिलाएं की वह आपके जीवन में कितनी खास है। मैं कामना करता हूं कि इस वर्ष और हर वर्ष आपका नव वर्ष अत्यंत सुखी, शांतिपूर्ण और समृद्ध हो। हर साल नई आशा लेकर आता है और यह अनोखा साल आपके जीवन में ढेर सारे आश्चर्य लेकर आएगा। नया साल मुबारक हो मेरी प्यारी बेटी.

Happy New Year 2025 Wishes Messages for Daughter

नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी बंद किस्मत का ताला
आप पर हो भगवान की कृपा
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला
नए साल की शुभकामनाएं.

चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां
मीठी पूरनपोली और गुझियां ही गुझियां
द्वार सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार.

आपकी आंखों में सजे सपने, दिल में दबी हर इच्छा
पूरी हो आपकी हर अभिलाषाएं, यही है हमारी शुभकामनाएं.

आने वाले खास लम्हें मुबारक
आंखों में सजने वाले नए ख्वाब मुबारक
नया साल 2025 लेकर आएगा
खुशियां हजार मुबारक.

कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दें
नये साल 2025 की मुबारक बाद

New Year Wishes for Daughter 2025 Messages

बीते गिले शिकवे भुलाकर हम चलें एक नई राह पर
इसी उम्मीद के साथ आपको नए साल 2025 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

जैसे जैसे नया साल खिलता जाए
उम्मीद है आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए
नये साल 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं.

दोस्ती निभाएंगे, दुश्मनी भूल जाएंगे
खुद भी बढ़ेंगे, आपको भी आगे बढ़ाएंगे
इस तरह हम नया साल 2025 मनाएंगे.

आंखों में जो हैं सपने…
आंखों में जो हैं सपने, दिल में दबी हैं जो ख्वाहिशें
सब सच हो जाएं इस नए साल 2025 में.

New Year Wishes for Daughter in Law 2025

हर साल आता है,
हर साल जाता है
इस आने वाले साल
आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
नव वर्ष 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं.

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से, दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से, प्यार मिले सब से
यही दुआ है दिल से
नये वर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.

नए साल में पिछली नफरत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें
साल 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं.

भूल जाओ बीता हुआ कल
दिल में बसा लो आने वाला पल
मुस्कुराओ चाहे जैसा भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
नए साल 2025 की ढेर सारी मुबारकबाद.

Happy New Year Quotes Images for 2025: नए साल पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को भेजें ये धांसू मैसेज