नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट बनाने का एलान किया। ट्रस्ट निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन महीने का समय केंद्र सरकार को दिया था जिसकी मियाद आठ फरवरी को समाप्त हो रही थी। इस निर्णय के बाद भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने कहा कि ये बेहद गर्व और खुशी का दिन है। मैंने तो पहले ही कहा था कि हम इसके लिए फांसी पर चढ़ने के लिए भी तैयार है। भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि इससे अच्छा दिन और कुछ नहीं हो सकता है। ये बेहद गर्व और खुश का दिन है। उन्होंने कहा कि अब, हम मेरे और आडवाणी जी से जुड़े दूसरे ट्रायल के लिए तैयार है। मैंने तो शुरू से ही यह कहा है कि हम इसके लिए फांसी पर चढ़ने के लिए भी तैयार हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि इस ट्रस्ट में 15 टस्टी होंगे जिसमें एक दलित समाज का सदस्य होगा। दूसरी ओर योगी सरकार ने मस्जिद के लिए रौनाही में पांच एकड़ जमीन मुस्लिमों को दिए जाने का एलान किया। आज लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में एक स्वायत्त ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ है। जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में राम मंदिर निर्माण का कार्य करेगा। हालांकि कांग्रेस ने दिल्ली चुनावों के पहले मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाए जाने के एलान को लेकर सवाल उठाए। पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक क्षण में हम सभी सदस्य मिलकर अयोध्या में श्रीराम धाम के जीणोद्धार के लिए, भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए, एक स्वर में अपना समर्थन दें। इस दौरान संसद भवन में जय श्री राम के नारे भी लगे।