Happy Chocolate Day 2025: इन मैसेज से करें अपने पार्टनर को विश, बढ़ाएं रिश्ते में मिठास!

0
113
Happy Chocolate Day 2025: इन मैसेज से करें अपने पार्टनर को विश, बढ़ाएं रिश्ते में मिठास!

Happy Chocolate Day 2025: वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन यानी चॉकलेट डे प्यार और मीठी यादों का दिन होता है। इस दिन अपने खास को चॉकलेट देकर प्यार जताने का अलग ही मजा है। अगर आप भी अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो इन खूबसूरत शायरियों और मैसेज के साथ अपने दिल की बात कहें।

 सबसे प्यारे चॉकलेट डे मैसेज:

जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं,
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं,
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं!
Happy Chocolate Day!

वो प्यारी सी हंसी, वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना!
 Happy Chocolate Day!

तुम्हारे साथ रहते-रहते, तुम्हारी चाहत सी हो गई है,
तुमसे बात करते-करते, तुम्हारी आदत सी हो गई है,
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते, तुमसे मोहब्बत सी हो गई है!
Happy Chocolate Day!

आज मैं ये इजहार करता हूं,
जान भी तुझपर निसार करता हूं,
बेहिसाब, बेशुमार करता हूं,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं!
Happy Chocolate Day! 

मुझे मोहब्बत में कुछ जीतना नहीं है,
इश्क़ करके तुमसे, अपना सब हार जाना है!
 Happy Chocolate Day! 

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं!