Happy Birthday Nihar Pandya

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

Happy Birthday Nihar Pandya : हिंदी सिनेमा में अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने हाई प्रोफाइल रिश्तों को लेकर चर्चा में रहने वाले निहार पांड्या आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैरीगोल्ड’ और ‘मणिकर्णिका’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले निहार पांड्या दीपिका पादुकोण और गौहर खान जैसी अभिनेत्रियों के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में रहे हैं।

आज वह अपनी पत्नी नीति मोहन और अपने छोटे बेटे आर्यवीर के साथ अपने सुखी पारिवारिक जीवन का आनंद ले रहे हैं। नीति ने बॉलीवुड में कई मशहूर गाने गाए हैं और उनकी बहन शक्ति मोहन भी मशहूर कोरियोग्राफर हैं। आज हम आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Read Also : ऋतिक रोशन ने खुल्लम-खुल्ला अपनी रूमर्ड लवस्टोरी की सच्चाई पर लगाई मुहर Hrithik Roshan-Saba Azad’s Relationship

निहार और दीपिका का अफेयर

Happy Birthday Nihar Pandya

दीपिका पादुकोण की बॉयफ्रेंड लिस्ट में निहार पांड्या का नाम आता है। फिल्मों में स्ट्रगल के दौर में दीपिका निहार को डेट कर रही थीं। अपना करियर बनाने मुंबई आई दीपिका की मुलाकात निहार से हुई और तभी से दोनों का अफेयर शुरू हो गया। निहार और दीपिका लंबे समय तक लिव-इन में रहे, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ की लीड हीरोइन बनते ही दीपिका ने निहार से दूरी बना ली।

जब निहार की शादी नीति मोहन से होने वाली थी, तब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह नहीं चाहते कि शादी के दिन न्यूज हेडलाइन्स में ये चर्चा रहे कि दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड की शादी हो रही है, क्योंकि वह अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि दीपिका को लेकर उनके मन में कोई शिकायत या कड़वाहट नहीं है और वह उन्हें एक सफल शादी की शुभकामनाएं देते हैं।

नीति के साथ फैमिली लाइफ को कर रहे एंजॉय

Happy Birthday Nihar Pandya

निहार का नाम गौहर खान से भी जुड़ चुका है। लेकिन गौहर के बिग बॉस के घर में जाने से पहले ही दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद निहार ने मशहूर गायिका नीति मोहन को करीब 4 सालों तक डेट किया और उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था। तब से कपल अपनी कंप्लीट फैमिली को बखूबी एंजॉय कर रहा है। निहार और नीति ने 15 फरवरी 2019 को हैदराबाद के होटल फलकनुमा पैलेस से बड़ी धूमधाम से शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रही थी।

निहार और नीति का बेटा आर्यवीर
Happy Birthday Nihar Pandya

नीति मोहन और निहार पांड्या पिछले साल ही माता-पिता बने हैं। नीति और निहार ने अपने नन्हें से राजकुमार का नाम आर्यवीर रखा है। निहार ने अपने बच्चे की पहली झलक इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थी और लिखा था, “मेरी खूबसूरत पत्नी मुझे अपने छोटे बच्चे को वह सब सिखाने का मौका दे रही है, जो मेरे पिता ने मुझे सिखाया। वह हर दिन मेरी जिंदगी में प्यार फैला रही है। मैं अपने परिवार डॉक्टर्स, दोस्तों और सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमेशा प्यार और साथ दिया।”

Happy Birthday Nihar Pandya

Read Also : शाही परिवार की बहू ने मुनमुन सेन ने करियर की शुरुआत शादी के बाद की MoonMoon Sen Birthday

Read Also : Attack promoted on India’s Got Talent इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट आने वाली फिल्म अटैक का प्रमोट

Read Also : मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ से अपना लुक सोशल मीडिया पर किया पोस्ट Shah Rukh Khan Pathaan Look

Connect With Us : Twitter Facebook