Happy Birthday Miesha Iyer
आज समाज डिजिटल, मुंबई:
Happy Birthday Miesha Iyer : बिग बॉस फेम मैशा अय्यर ‘बिग बॉस 15’ में नजर आई थीं। मॉडलिंग की दुनिया में एक जाना-माना नाम। वह कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं। मायशा अय्यर आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। मायशा अय्यर ने 21 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। मायशा अय्यर को ‘बिग बॉस 15’ से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी लेकिन वह पहले भी रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं
मायशा अय्यर ने अपने करियर की शुरुआत ‘हद’ नाम की वेब सीरीज से की थी। विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में वह अभिनव शर्मा के अपोजिट नजर आई थीं।
ऐस ऑफ स्पेस शो में नजर
मैशा अय्यर 2018 में प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के शो ऐस ऑफ स्पेस में भी नजर आ चुकी हैं। उनके अलावा इस शो में प्रतीक सहजपाल और दिव्या अग्रवाल भी थीं।
वहीं, 2019 में मैशा ने एमटीवी के शो ‘स्प्लिट्सविला’ में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने ‘स्प्लिट्सविला’ के 12वें सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस शो की उपविजेता भी मैशा रहीं।
बिग बॉस में मैशा अय्यर और ईशान सहगल की जोड़ी काफी पॉपुलर हुई थी दोस्ती की शुरुआत के बाद दोनों बिग बॉस में ही एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। दोनों के रोमांस को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। कई दिनों तक लोगों को लगा कि यह एक फेक लव स्टोरी है, यहां तक कि शो के कंटेस्टेंट्स को भी लगा कि उनका लव एंगल फेक है।
हालांकि बिग बॉस से निकलने के बाद भी दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ स्पॉट किए गए और लोगों को उनकी जोड़ी पसंद भी आने लगी।
Happy Birthday Miesha Iyer
Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday
Read Also : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अप्रैल में सगाई, दिसंबर में शादी Ranbir-Alia Engagement
Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review
Connect With Us : Twitter Face