जानें कपिल शर्मा के बारे में कुछ खास बाते Happy Birthday Kapil Sharma

0
658
Happy Birthday Kapil Sharma
Happy Birthday Kapil Sharma

Happy Birthday Kapil Sharma

आज समाज डिजिटल, मुंबई :
Happy Birthday Kapil Sharma :
 कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज 2 अप्रैल को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1981 में जन्मे कपिल शर्मा अमृतसर, पंजाब के रहने वाले हैं। बचपन में ही इनके पिता का देहांत हो गया था, इसलिए इनकी माता ने इनका लालन-पालन किया। कपिल इन दिनों अपने टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर चर्चा में हैं। इस शो के जरिए वह अपने दर्शकों पर राज करते हैं। अकसर कपिल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं।

Happy Birthday Kapil Sharma
Happy Birthday Kapil Sharma

आपको बता दें कि कपिल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की है। इस कपल के दो बच्चे हैं एक बेटी जिसका नाम अनायरा और दूसरे बेटे का नाम त्रिशान है। आइए जानते हैं कपिल शर्मा के बारे में कुछ खास।

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ बी-टाउन के बेहद क्यूट कपल हैं। अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते हैं। इसके अलावा कपिल को जब भी मौका मिलता है वह अपनी लव लेडी गिन्नी की टांग खींचने से नहीं हिचकिचाते। बहुत कम लोग जानते हैं कि कपिल और गिन्नी ने एक-दूसरे को 13 साल तक डेट किया, जिसके बाद 12 दिसंबर 2018 को दोनों ने घरवालों की रजामंदी से शादी कर ली।

कपिल शर्मा की लव स्टोरी

kapil sharma love story
kapil sharma love story

 हालांकि इस कपल की लव स्टोरी में मजेदार ट्विस्ट ये था कि गिन्नी को पाने के लिए कपिल को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। कपिल को जब गिन्नी से प्यार हुआ था तब कपिल की मां अपने बेटे का रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गई थीं, लेकिन गिन्नी की पिता ने साफ़ मना कर दिया था। इसके बाद कपिल के हालात भी कुछ ठीक नहीं थे जिसके चलते कपिल ने गिन्नी से रिश्ता तोड़ दिया था। कपिल ने गिन्नी को पाने की उम्मीद छोड़ दी थी।

 

Happy Birthday Kapil Sharma

Read Also : अर्पिता खान शर्मा और भांजे आहिल के साथ पार्टी एन्जॉय करते नजर आए Salman khan Nephew Ahil Birthday

Read Also : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अप्रैल में सगाई, दिसंबर में शादी Ranbir-Alia Engagement

Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review

Connect With Us : Twitter Facebook