Kaithal News: खुशियां बदली मातम में, एक साथ जली आठ चिताएं

0
158
खुशियां बदली मातम में, एक साथ जली आठ चिताएं
Kaithal News: खुशियां बदली मातम में, एक साथ जली आठ चिताएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने जताया शोक
Kaithal News (आज सामज) कैथल: दशहरे के त्योंहार पर एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शाम के समय हुए जब एक साथ 8 चिताएं चली तो गांव के हर व्यक्ति की आंख में आंसू थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सैनी ने भी हादसे पर शोक जताया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुंडरी के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सतपाल जाम्बा सहित अन्य पार्टियों के कई नेता गांव में पहुंचे। यहां विधायक सतपाल ने मृतकों की अर्थियों को अपना कंधा दिया। वहीं कार्यवाहक सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल ने इस हादसे पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कठवाड़ से जानकारी ली और उन्हें पीड़ित परिवार की मदद की जा सके, इसके लिए गांव में भेजा।

प्राप्त जानकारी अनुसार कैथल जिला के गांव डीग निवासी कर्मजीत ने कुछ दिन पहले ही एक आॅल्टो कार खरीदी थी। वह दशहरे के मौके पर गांव गुहणा स्थित रविदास मंदिर में परिजनों संग पूजा-अर्चना करने गया था। जब वह गांव मुदंडी के पास पहुंचा तो कार अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही सिरसा ब्रांच में गिर गई। कार में 9 सदस्य सवार थे। मृतकों में पांच लड़किया व तीन महिलाएं शामिल है।

तीव्र मोड बना हादसे का कारण

आसपास के लोगों ने बताया कि गांव मुंदरी से गुजर रही नहर सिरसा ब्रांच के साथ गुजर रही सड़क पर तीव्र मोड है जोकि हादसों का कारण बनता है। इससे पहले भी कार सवार एक युवक की मौत हो चुकी। यहां पर संबंधित विभाग ने न तो रिटर्निंग वॉल लगाई है और न ही ग्रिल लगाई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण बद इंतजाम लोगों की जिंदगी लील रही हैं। मुंदरी नहर पर दर्दनाक हादसे के बाद अब लोक निर्माण विभाग भी हरकत में आ गया है। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने उस तीव्र मोड पर क्रैश बैरियर लगाने की बात कही है।

विभाग के अधीक्षक अभियंता जसवीर सिंह ने कहा कि उन्होंने पुंडरी से कैथल आने वाले रोड पर पुल के पास सांकेतिक बोर्ड लगाए हुए हैं। इसके साथ ही पुल के पास ही स्पीड ब्रेकर बनाए हुए हैं, फिर भी जो आज यह घटना हुई है, इसको लेकर वह अपनी टीम के साथ मौके का निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें :  Maharashtra Crime: अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या

  • TAGS
  • No tags found for this post.