रोहतक: मन की खुशी से मिलती है असली सफलता: अनिल मलिक

0
498

संजीव कुमार, रोहतक:
मानव जीवन में असली सफलता मन की खुशी से प्राप्त होती है। मन की एक अवस्था है। इंसान अंतर्मन की शक्तियां अगर जान ले और उन्हें अपने कर्मक्षेत्र में दृढ़ संकल्प शक्ति से लगा दे तो दुनिया भर की धन दौलत उसके कदमों में होगी। उक्त बातें आज राज्य भर के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों के साथ-साथ आम जनमानस को संबोधित करते हुए सफल जीवन हेतु सात सी के महत्वपूर्ण सूत्र विषय पर फेसबुक पेज के माध्यम से संबोधित करते हुए मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने कहीं।
उन्होंने कहा 7 सी यानी करेज, कॉन्फिडेंस, कंसिस्टेंट, कॉन्शियसनेस, कमिटमेंट, क्यूरियोसिटी, केयरफुलनेस। निर्भर यह इस बात पर करता है कि कौन इन शब्दों का महत्व किस नजरिए से समझता है और अपने जीवन में ढाल लेता है। वर्तमान दौर थोड़ी विषमता, असहजता, व्याकुलता, अनिश्चितता, भरा जरूर है लेकिन सुखद और सकारात्मक पहलू यह है कि समय परिवर्तनशील है। परिस्थितियां बदल रही हैं। ध्यान रखना है कि परिवर्तन के दौरान थोड़ी सी अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता होगी। हमेशा याद रखें कि साहसी व्यक्ति गैर जिम्मेदाराना और लापरवाही का व्यवहार नहीं करता है।
उन्होंने कहा कि इंसान की चेतना शक्ति बहुत महत्वपूर्ण है द्य सामाजिक वातावरण के संपर्क से चेतना विकसित होती है। इसलिए हम प्रयास करें कि हमारी चेतना का स्तर ऊंचा हो। उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक स्तर की शुरूआत हुई है खुशी की बात है, लेकिन अतिरिक्त सतर्कता, सावधानी और नियमों की अनुपालन सुनिश्चित करें। आॅनलाइन कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रोहतक के जिला बाल कल्याण अधिकारी वजीर दांगी, कार्यक्रम अधिकारी अनीता हुड्डा, प्राचार्य ममता मलिक व सुषमा की विशेष तौर से रही।