Hanuman Puja: संकटमोचक हनुमान जी की पूजा करने से मिलती है कष्टों से मुक्ति

0
83
Hanuman Puja
Hanuman Puja: बजरंगबली जी की पूजा करने से मिलती है कष्टों से मुक्ति , संकटमोचक हैं बजरंगबली

Hanuman Puja On Tuesday, आज समाज डेस्क: सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी (बजरंगबली) को समर्पित है, इसिलए आज के दिन यानी सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को राम भक्त हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है। हनुमान जी संकटमोचक हैं। उनकी पूजा व दर्शन से भक्तों का संकट खत्म हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी की भक्ति करने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें : Holashtak में न करें कोई भी मांगलिक कार्य शुभ काम करने पर उठाने पड़ सकते हैं कष्ट

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार के दिन विवाह के अलावा अन्य सभी कार्य करने से कामयाबी मिलती है। हर भक्त को भक्ति भाव और पूरी श्रद्धापूर्वक  के साथ भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक हनुमान जी की भक्ति करने से न केवल शारीरिक ताकत मिलती है, बल्कि व्यक्ति बुद्धिवान व गुणवान भी बनता है।

आज भी धरती पर वास करते हैं हनुमान जी 

मान्यता है कि कलयुग में आज भी हनुमान जी धरती पर वास करते हैं और भक्तों की वे प्रार्थना सुनते हैं और उनपर कृपा बरसाते हैं। ऐसे में हर मंगलवार को संकटमोचक हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति रोग व दोष सहित कई बाधाओं से मुक्त हो जाता है।

मंगलवार के ही दिन हुआ था हनुमान जी का जन्म 

धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि मंगलवार के ही दिन पवन पुत्र हनुमान जी का जन्म हुआ था और इसी कार यह दिन उनकी पूजा को समर्पित होता है। मंगलवार के दिन भक्त हनुमान जी का व्रत भी रखते हैं। व्रत करने से जीवन के सब कष्ट दूर होते हैं।

बजरंगबली से है मंगल ग्रह का संबंध

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक मंगल ग्रह का संबंध भी भगवान हनुमान जी से माना गया है। य भी वजह है कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा-पाठ की जाती है। लोग मंदिर जाकर बजरंगबली (Bajrangbali) को नमन करते हैं। हनुमान जी की पूजा के समय हनुमान जी के मंत्रों का जाप भी जरूर करना चाहिए। मंगलवार के दिन ‘ऊँ श्री हनुमंते नम:’ मंत्र का जाप करने पर विशेष फल मिलता है। उपवास करने और सुंदरकांड का पाठ करने से मंगल के अशुभ प्रभाव भी दूर होते हैं।

यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri: इस बार मार्च की इस तारीख से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रे